ETV Bharat / city

भाजपा में संगठन विस्तार का सिलसिला जारी, भाजयुमो ने घोषित किए मोर्चे के संभाग प्रभारी - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजस्थान भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का सिलसिला जारी है. इसके तहत भाजपा युवा मोर्चा ने (BJP Yuva Morcha declared divisional in charge ) प्रदेश के सभी 7 संभागों में प्रभारियों की घोषणा की है.

BJP Yuva Morcha declared divisional in charge
भाजयुमो ने घोषित किए मोर्चे के संभाग प्रभारी
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश के (BJP Yuva Morcha declared divisional in charge ) सभी 7 संभागों में प्रभारियों की घोषणा कर दी है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर यह घोषणा की है. सूची में जयपुर संभाग में मोर्चे का प्रभारी विशाल पार्थ को बनाया गया है.

जारी सूची में बीकानेर संभाग में नरेंद्र पिलानिया, जयपुर संभाग में विशाल पार्थ, भरतपुर संभाग में रामकेश मीणा,अजमेर संभाग में विपुल शर्मा,जोधपुर संभाग में राजकुमार भिवाल को मोर्चे का प्रभारी बनाया है. इसी प्रकार उदयपुर संभाग में शिवांगी कानावत और कोटा संभाग में चंद्रवीर सिंह चौहान को मोर्चे का संभाग प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ेंः Political Appointments in Rajasthan : विप्र कल्याण बोर्ड में नियुक्ति पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

युवा मोर्च है भाजपा का हरावल दस्ताः भाजपा के 7 मोर्चे हैं जिसमें सबसे प्रमुख युवा मोर्चा ही माना जाता है. ये मोर्चा पार्टी के हरावल दस्ते के रूप में काम करता है. यही कारण है कि पिछले दिनों भाजपा ने विपक्ष के रूप में जो भी आंदोलन किए है, उनमें युवा मोर्चा अग्रिम पंक्ति में रहा. अब मोर्चे ने सभी संभागों पर अपने प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों को प्रभारी बनाकर मोर्चे को और अधिक सक्रिय करने की दिशा में कदम उठाया है. इससे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा व महिला मोर्चा ने अपने मोर्चे के संभाग प्रभारियों की नियुक्ति की थी और अब युवा मोर्चा ने भी सभी संभागों में मोर्चा के प्रभारी तैनात कर दिए हैं.

जयपुर. राजस्थान भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश के (BJP Yuva Morcha declared divisional in charge ) सभी 7 संभागों में प्रभारियों की घोषणा कर दी है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर यह घोषणा की है. सूची में जयपुर संभाग में मोर्चे का प्रभारी विशाल पार्थ को बनाया गया है.

जारी सूची में बीकानेर संभाग में नरेंद्र पिलानिया, जयपुर संभाग में विशाल पार्थ, भरतपुर संभाग में रामकेश मीणा,अजमेर संभाग में विपुल शर्मा,जोधपुर संभाग में राजकुमार भिवाल को मोर्चे का प्रभारी बनाया है. इसी प्रकार उदयपुर संभाग में शिवांगी कानावत और कोटा संभाग में चंद्रवीर सिंह चौहान को मोर्चे का संभाग प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ेंः Political Appointments in Rajasthan : विप्र कल्याण बोर्ड में नियुक्ति पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

युवा मोर्च है भाजपा का हरावल दस्ताः भाजपा के 7 मोर्चे हैं जिसमें सबसे प्रमुख युवा मोर्चा ही माना जाता है. ये मोर्चा पार्टी के हरावल दस्ते के रूप में काम करता है. यही कारण है कि पिछले दिनों भाजपा ने विपक्ष के रूप में जो भी आंदोलन किए है, उनमें युवा मोर्चा अग्रिम पंक्ति में रहा. अब मोर्चे ने सभी संभागों पर अपने प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों को प्रभारी बनाकर मोर्चे को और अधिक सक्रिय करने की दिशा में कदम उठाया है. इससे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा व महिला मोर्चा ने अपने मोर्चे के संभाग प्रभारियों की नियुक्ति की थी और अब युवा मोर्चा ने भी सभी संभागों में मोर्चा के प्रभारी तैनात कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.