जयपुर. कांग्रेस के कथित टूलकिट मामले में प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर की ओर से बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी नैतिकता खो चुकी है.
टूलकिट विवाद मामले में कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने जयपुर के बाजार नगर थाने में भाजपा के अध्यक्ष राष्ट्रीय जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसको लेकर रामलाल शर्मा ने बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है लेकिन कांग्रेस कोरोना में लोगों की मदद करने के बजाय देश के प्रधानमंत्री की छवि खराब करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें. टूलकिट विवाद मामले में भाजपा के जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और बीएल संतोष पर केस दर्ज
शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है. वहीं जयपुर में टूलकिट मामले में थाने में दी गई शिकायत को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नैतिकता खो ही दी है. साथ ही कांग्रेस इससे राजनीतिक ऑक्सीजन लेने का प्रयास भी कर रही है. शर्मा ने कहा मानवता की सेवा के समय कांग्रेस केवल भारत सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है. जबकि इस महामारी के दौर में सभी को मानव सेवा और जन सेवा में जुटना चाहिए.