जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब तक विपक्ष के रूप में बीजेपी कांग्रेस विधायकों के बाड़ेबंदी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही थी, लेकिन अब जल्द ही प्रशिक्षण शिविर के नाम पर बीजेपी विधायकों को भी किसी होटल या रिसोर्ट में एकत्रित करके रखा जा सकता है. पार्टी स्तर पर प्रमुख नेता उसकी तैयारी में जुटे हैं.
पहले BSP विधायकों को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार था, लेकिन वो 11 अगस्त तक टल गया. जिसके चलते बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी भी आगे खिसक गई, लेकिन दूरस्थ इलाकों के विधायकों को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया साफ तौर पर कहते हैं कि भाजपा विधायक तो प्रशिक्षित हैं, लेकिन इस बात से भी वे इंकार नहीं करते कि इस सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी. संभवत: एक जगह विधायकों को एकत्रित किया जाएगा. हालांकि, स्थान और समय का खुलासा होना बाकी है.
इस स्थिति में भाजपा को करनी पड़ेगी तुरंत बाड़ेबंदी...
बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के बारे में आगामी 11 अगस्त को फैसला होगा. इस पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें रहेंगी. वहीं, भाजपा फैसले के आने के बाद ही अपना अगला कदम उठाएगी, लेकिन इससे पहले तैयारी तमाम परिपेक्ष्य में कर ली जाएगी. संभवत: माना जा रहा है यदि हाईकोर्ट बीजेपी या बीएसपी के पक्ष में फैसला सुनाती है तो उस स्थिति में BJP को अपने विधायकों को तुरंत एक जगह बाड़ेबंदी में एकत्रित करना होगा. जिससे कांग्रेस या सरकार के स्तर पर बीजेपी विधायकों को संपर्क कर तोड़फोड़ ना की जा सके.
यह भी पढ़ें. LIVE : कांग्रेस से सरकार नहीं चल रही तो भाजपा सरकार बनाने को तैयार- कैलाश चौधरी
आज हो सकती है बाड़ेबंदी को लेकर अनौपचारिक बैठक...
प्रदेश भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कुछ प्रमुख नेता विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर अनौपचारिक रूप से बैठक कर सकते हैं. जिसमें बीजेपी विधायकों को प्रशिक्षण के नाम पर किस जगह एकत्रित किया जाना है, ये तय किया जाएगा.