जयपुर. आगामी 9 फरवरी से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से ठीक 1 दिन पहले भाजपा विधायक दल की बैठक (BJP Legislature Party Meeting On 8 February) होगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा विधायक सदन के भीतर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएंगे. हालांकि इस बार सदन में सत्तारूढ़ कांग्रेस को रीट परीक्षा अनियमितता के मामले में भाजपा चौतरफा घेरेगी. माना जा रहा है कि इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार सत्तारूढ़ कांग्रेस को सदन में घेरने के यूं तो कई विषय है, लेकिन सबसे प्रमुख रीट परीक्षा अनियमितता का विषय रहेगा. जिस पर कांग्रेस और प्रदेश सरकार को सदन में जवाब देना होगा. कटारिया के अनुसार बिगड़ती कानून व्यवस्था हो या फिर संविदा कर्मियों को नियमित करने का मसला, हर विषय में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर सदन के भीतर भाजपा विधायक दल सरकार से जवाब मांगेगा. कटारिया ने बताया बीजेपी विधायक दल की बैठक में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा कर सदन की रणनीति तैयार की जाएगी. हालांकि माना जा रहा है कि इस बार का राज्य का बजट सत्र काफी हंगामेदार होगा.