जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट के बीच भाजपा ने अपना जनसेवा का कार्य जारी रखा है. राजस्थान प्रदेश भाजपा इसके लिए अपने 1 लाख 49 हजार 500 कार्यकर्ताओं की मदद से अब तक संकट के इस काल में 75 लाख भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित करवा दिए हैं. वहीं 25 लाख सूखे राशन के पैकेट और 12 लाख से ज्यादा मास्क का वितरण भी पार्टी के इन्हीं कार्यकर्ताओं ने आमजन और जरूरतमंद लोगों में किया है. यह दावा प्रदेश भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है.
यह भी पढ़ें- बिधूड़ी मामला: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान, यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे
इसके अनुसार जरूरतमंदों में इन सामग्रियों का वितरण पूरी तरह लॉकडाउन की पालना करते हुए किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने 1 लाख 45 हजार 727 लोगों को प्रेरित कर पीएम केयर फंड में अब तक प्रदेश से 30 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान कराया है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 : राजस्थान में फंसे 19 देशों के 35 पर्यटक, मांगी मदद
वहीं कोरोना से जागृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे आरोग्य सेतु एप प्रदेश में 4 लाख से अधिक लोगों के फोन में डाउनलोड करवाने में भी प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता और आईटी सेल की अहम भूमिका रही है.