जयपुर. प्रदेश भाजपा संगठन के विस्तार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा ने 2 प्रदेश महामंत्री, 7 प्रदेश उपाध्यक्ष, 6 प्रदेश मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री और 7 कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की है.
पढ़ें: 33वीं स्टेट एम्पॉवर कमेटी की बैठक, मुख्य सचिव ने कहा- निवेश और रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता
प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर अजमेर के सुरेश सिंह रावत, श्रीगंगानगर के सरदार नक्षत्र सिंह, जोधपुर के भैराराम सियोल, कोटा से हीरालाल नागर, डूंगरपुर से हरीश पाटीदार, करौली से धर्मा डागुर, पाली से खीमाराम चौधरी को दायित्व सौंपा गया है. प्रदेश महामंत्री के दो पद पर बीकानेर से जालम सिंह भाटी और अलवर से ओपी यादव को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश मंत्री पद पर नागौर से लक्ष्मी नारायण मुंडेल, जोधपुर से जगदीश देवासी, करौली से अशोक धाबाई, सवाई माधोपुर से रामअवतार मीणा, जोधपुर से घेवरराम विश्नोई, जयपुर से जगदीश सैनी को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं दिनेश भार्गव को प्रदेश कोषाध्यक्ष, दीपक कुमावत को सह कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुंतल को प्रदेश कार्यालय मंत्री का दायित्व दिया गया है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों में कोटा से रमेश नायक, जयपुर से मनोज सैनी, अलवर से रामवीर यादव, जयपुर से सुरजीत शर्मा, जैसलमेर से अचलाराम, बालोतरा से गोविंद सिंह राजपुरोहित और उदयपुर से मोहन डांगी को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है.
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना ने भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों की टीम व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की है. ओबीसी मोर्चा में 7 प्रदेश उपाध्यक्ष, 2 प्रदेश महामंत्री, 6 प्रदेश मंत्री और एक-एक पद कोषाध्यक्ष, आईटी प्रमुख, कार्यालय मंत्री और सह कार्यालय मंत्री पद पर घोषणा की गई है.
प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर भरतपुर से राकेश फोजदार, कोटा से ओम मालव, बीकानेर से हुकमाराम सोनी, उदयपुर से जगदीश सुथार, भिवाड़ी से प्रवीण यादव, जयपुर से दिनेश सैनी व हीरालाल रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश महामंत्री पद पर जयपुर के महेंद्र यादव और चित्तौड़गढ़ से रतन लाल गाडरी को दायित्व सौंपा गया है. प्रदेश मंत्री पद पर चूरू से सुनील सैन, जयपुर देहात से रामस्वरूप कुमावत, भीलवाड़ा से सुरेंद्र सिंह, अजमेर से अभिषेक सिंह चौहान, जोधपुर से शशि प्रकाश प्रजापत, चित्तौड़गढ़ से नंदकिशोर लोहार को जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर जालोर के अवाडदान चारण, आईटी प्रमुख पद पर दौसा के दिलीप सिंह, कार्यालय मंत्री पद पर सीकर के सत्यनारायण चौधरी, और सह कार्यालय मंत्री की जिम्मेदारी सीकर के भवानी सिंह चारण को सौंपी गई है.
अल्पसंख्यक मोर्चे ने उप चुनाव क्षेत्रों लगाए संयोजक और सह संयोजक
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश के 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी शुरू करते हुए इन क्षेत्रों में विधानसभा वार संयोजक और सह संयोजक लगाए हैं. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान ने प्रत्येक विधानसभा पर एक संयोजक और पांच सह संयोजक को जिम्मेदारी सौंपी है.
रींगस नगर पालिका के दो पार्षद भाजपा से निलंबित
रींगस नगर पालिका निकाय प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने के मामले में प्रदेश भाजपा ने रींगस के दो पार्षदों पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है. अनुशासन समिति के ओंकार सिंह लखावत ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पार्षद राकेश शर्मा और अखिलेश भात्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से जांच के दौरान निलंबित करने के आदेश दिए हैं. दोनों ही पार्षदों से 6 दिवस के भीतर अनुशासन समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया है.