ETV Bharat / city

अपराध पर सियासत: राजस्थान की सड़कों पर उतरेंगीं दो राजनीतिक पार्टियां, बीजेपी करेगी प्रदर्शन तो कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां सोमवार को सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस जहां गांधीवादी तरीक से मौन सत्याग्रह करेगी. वहीं BJP कांग्रेस पर हल्ला बोलेगी.

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 12:23 PM IST

राजस्थान न्यूज, Rajasthan BJP protest
भाजपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर. यूपी के हाथरस गैंग रेप मामले में भड़की सियासत की आग राजस्थान तक पहुंच चुकी है. सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर भाजपा और कांग्रेस नेता सड़कों पर दिखाई देंगे. हाथरस केस मामले में कांग्रेस जहां गांधीवादी तरीके से मौन सत्याग्रह करेगी. वहीं भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के खिलाफ जिला मुख्यालय में हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन कर धारा 144 तोड़ेंगे.

भाजपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

भाजपा के हल्ला बोल का काउंटर है कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

शनिवार को भाजपा ने प्रदेश बढ़ती अपराधिक घटनाओं और बलात्कार के मामले में राजस्थान की Gehlot government के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम (Rajasthan Bjp halla bol) का ऐलान किया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी जिला इकाइयों से आह्वान किया था कि सोमवार सुबह 11 बजे पूरी ताकत के साथ सभी जिला मुख्यालय में यह प्रदर्शन किया जाए. चूंकि राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 11 जिलों में धारा 144 लगाई हुई है. अब यदि सभी जिला मुख्यालय में इस प्रकार का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है तो निश्चित तौर पर धारा 144 भी तोड़ी जाएगी.

यह भी पढ़ें. हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

फिर बीजेपी का आंदोलन उग्र रहने की उम्मीद है लेकिन कांग्रेस इसी दिन यानी सोमवार को गांधीवादी तरीके से सभी जिला मुख्यालय में हाथरस घटनाक्रम मामले में मौन सत्याग्रह करेगी. मतलब राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर सड़कों पर बीजेपी और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ तो नजर आएगी लेकिन अपनी अपनी मांग रखने का तरीका दोनों का अलग-अलग होगा.

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने जिला इकाइयों को दिए निर्देश

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त निवर्तमान पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक व प्रत्याशी और ब्लॉक स्तर तक के निवर्तमान पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें. हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन

वे उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना और इसका विरोध करने गए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यूपी पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग पर अंबेडकर या गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह करें. यह सत्याग्रह कांग्रेस के आह्वान पर संपूर्ण देश में हर जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है.

जयपुर. यूपी के हाथरस गैंग रेप मामले में भड़की सियासत की आग राजस्थान तक पहुंच चुकी है. सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर भाजपा और कांग्रेस नेता सड़कों पर दिखाई देंगे. हाथरस केस मामले में कांग्रेस जहां गांधीवादी तरीके से मौन सत्याग्रह करेगी. वहीं भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के खिलाफ जिला मुख्यालय में हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन कर धारा 144 तोड़ेंगे.

भाजपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

भाजपा के हल्ला बोल का काउंटर है कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

शनिवार को भाजपा ने प्रदेश बढ़ती अपराधिक घटनाओं और बलात्कार के मामले में राजस्थान की Gehlot government के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम (Rajasthan Bjp halla bol) का ऐलान किया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी जिला इकाइयों से आह्वान किया था कि सोमवार सुबह 11 बजे पूरी ताकत के साथ सभी जिला मुख्यालय में यह प्रदर्शन किया जाए. चूंकि राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 11 जिलों में धारा 144 लगाई हुई है. अब यदि सभी जिला मुख्यालय में इस प्रकार का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है तो निश्चित तौर पर धारा 144 भी तोड़ी जाएगी.

यह भी पढ़ें. हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

फिर बीजेपी का आंदोलन उग्र रहने की उम्मीद है लेकिन कांग्रेस इसी दिन यानी सोमवार को गांधीवादी तरीके से सभी जिला मुख्यालय में हाथरस घटनाक्रम मामले में मौन सत्याग्रह करेगी. मतलब राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर सड़कों पर बीजेपी और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ तो नजर आएगी लेकिन अपनी अपनी मांग रखने का तरीका दोनों का अलग-अलग होगा.

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने जिला इकाइयों को दिए निर्देश

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त निवर्तमान पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक व प्रत्याशी और ब्लॉक स्तर तक के निवर्तमान पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें. हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन

वे उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना और इसका विरोध करने गए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यूपी पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग पर अंबेडकर या गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह करें. यह सत्याग्रह कांग्रेस के आह्वान पर संपूर्ण देश में हर जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.