जयपुर. हाजी रफत के जनाजे में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के उल्लंघन मामले में राजस्थान की सियासत (Rajasthan Politics) ने तुल पकड़ लिया है. इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा (Rajasthan BJP Youth Wing) ने प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निवास के बाहर दिए गए इस धरने में पूनिया के साथ मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, उपमहापौर पुनीत कर्णावत और पार्षद रमेश सैनी भी मौजूद रहे.
इस दौरान पूनिया समेत सभी भाजपा नेताओं ने अपने हाथ में सरकार के खिलाफ लिखे स्लोगन (Slogan) का पोस्टर ले रखा था. साथ ही धरना भी कोविड प्रोटोकॉल (COVID Portocol) के तहत ही लिया गया, जिसमें बहुत कम लोग ही शामिल थे. शहर में भाजपा नेताओं ने अपने-अपने घर के बाहर या आस-पास के सर्किल परिसर पर धरना दिया.
यह भी पढ़ेंः YouTube देखकर आया Idea, गर्मी से बचने के लिए पेड़ पर बना डाली झोपड़ी
सतीश पूनिया का आरोप था कि जिस प्रकार तुष्टिकरण की राजनीति (Polarization Politics) करते हुए कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच बड़ी संख्या में जनाजे में लोग शामिल हुए और पुलिस मुक दर्शक बनकर देखती रही, क्योंकि जनाजे में सरकार के ही विधायक शामिल थे. पूनिया ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा (Rajasthan BJP Youth Wing President Himanshu Sharma) ने कहा कि जब यह घटनाक्रम हुआ उसके बाद पुलिस ने भले ही मामला दर्ज किया हो, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिवाय लीपा-पोती के और कुछ भी नहीं हुआ. हिमांशु शर्मा ने कहा कि कानून सब धर्म के लिए समान होता है, लेकिन कांग्रेस सरकार (Congress Government) तुष्टिकरण की राजनीति से बाज नहीं आ रही है.