ETV Bharat / city

'महिला अपराधों का गढ़ बना राजस्थान...क्या इस पर भी प्रियंका गांधी का आकर्षित होगा ध्यान'

राजस्थान (Rajasthan) में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिया है. BJP की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने भी गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Rape cases in rajasthan, crime against women in rajasthan
डॉ अलका गुर्जर
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:08 AM IST

जयपुर. प्रदेश में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होगा, लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर (Dr. Alka Singh Gurjar) ने राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें -ब्लाइंड मर्डर का खुलासा...प्रेमी ही निकला यवती का कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान महिला अपराधों में देश में सिरमौर

कपासन क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना और परीक्षा के दौरान पुरुष कर्मी के द्वारा जांच के नाम पर महिला अभ्यर्थी के कुर्ते की बांह को कैची से काटने की घटना का जिक्र करते हुए अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान महिला अपराधों में देश में सिरमौर बन चुका है. ऐसे में मैं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से पूछना चाहती हूं कि क्या राजस्थान (Rajasthan) की महिलाएं और बेटियां उनके ध्यान आकर्षण का विषय नहीं है.

राजस्थान महिला अपराधों में देश में सिरमौर बन चुका है

यह भी पढ़ें -राजे की राबड़ी के बाद अब पूनिया की 'चाय' पर चर्चा, खेत में किसानों के साथ किया काम

दुष्कर्म से संबंधित मामलों में पहले स्थान पर राजस्थान

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में अपराध के कुल मामलों में करीब 10 फीसदी राजस्थान से है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में तो हमारा राज्य पूरे देश में दूसरे स्थान पर है, लेकिन सरकार को परवाह ही नहीं है. प्रदेश की मासूम जनता त्राहिमाम कर रही है और गहलोत सरकार आंखें मूंदकर आराम कर रही है.

साथ ही उन्होंने कहा कि NCRB के आंकड़ों को देखें तो हमारा राज्य दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में भी पहले स्थान पर है क्योंकि देश का 18.72 फीसदी से ज्यादा अपराध यहां होता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यह शर्मनाक है कि 12 वर्ष से ऊपर और 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में राज्य शीर्ष पर है. राजस्थान देश में दलितों के खिलाफ अपराधों के कुल मामलों में 14.81 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है. लेकिन इस शर्मनाक स्थिति के बाद भी राजस्थान की नाकारा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

जयपुर. प्रदेश में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होगा, लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर (Dr. Alka Singh Gurjar) ने राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें -ब्लाइंड मर्डर का खुलासा...प्रेमी ही निकला यवती का कातिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान महिला अपराधों में देश में सिरमौर

कपासन क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना और परीक्षा के दौरान पुरुष कर्मी के द्वारा जांच के नाम पर महिला अभ्यर्थी के कुर्ते की बांह को कैची से काटने की घटना का जिक्र करते हुए अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान महिला अपराधों में देश में सिरमौर बन चुका है. ऐसे में मैं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से पूछना चाहती हूं कि क्या राजस्थान (Rajasthan) की महिलाएं और बेटियां उनके ध्यान आकर्षण का विषय नहीं है.

राजस्थान महिला अपराधों में देश में सिरमौर बन चुका है

यह भी पढ़ें -राजे की राबड़ी के बाद अब पूनिया की 'चाय' पर चर्चा, खेत में किसानों के साथ किया काम

दुष्कर्म से संबंधित मामलों में पहले स्थान पर राजस्थान

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में अपराध के कुल मामलों में करीब 10 फीसदी राजस्थान से है. महिलाओं के खिलाफ अपराध में तो हमारा राज्य पूरे देश में दूसरे स्थान पर है, लेकिन सरकार को परवाह ही नहीं है. प्रदेश की मासूम जनता त्राहिमाम कर रही है और गहलोत सरकार आंखें मूंदकर आराम कर रही है.

साथ ही उन्होंने कहा कि NCRB के आंकड़ों को देखें तो हमारा राज्य दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में भी पहले स्थान पर है क्योंकि देश का 18.72 फीसदी से ज्यादा अपराध यहां होता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यह शर्मनाक है कि 12 वर्ष से ऊपर और 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में राज्य शीर्ष पर है. राजस्थान देश में दलितों के खिलाफ अपराधों के कुल मामलों में 14.81 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है. लेकिन इस शर्मनाक स्थिति के बाद भी राजस्थान की नाकारा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.