ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन में राजस्थान बना सिरमौर, 31 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन..चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई - Rajasthan Medical Minister

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर है और अब तक प्रदेश में 31 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को बधाई दी है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
वैक्सीनेशन में राजस्थान बना सिरमौर
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:09 PM IST

जयपुर. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर है और अब तक प्रदेश में 31 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को बधाई भी दी है.

वैक्सीनेशन में राजस्थान बना सिरमौर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बेहतरीन प्रबंधन के बाद राजस्थान अब वैक्सीनेशन में भी लगातार सिरमौर है. राजस्थान के 31 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाकर यह उपलब्धि हासिल की है.

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और कार्मिकों को बधाई दी है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में भी देशभर में अपनी धाक बनाए हुए हैं. हेल्थ वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया और वैक्सीनेशन करवाया. उन्होंने बताया कि 16 मार्च सुबह 7 बजे तक प्रदेश में 26 लाख 63 हजार 348 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 4 लाख 88 हजार 324 ने दूसरा डोज लगवा लिया है.

पढ़ें: Bank Strike: 35 हजार से ज्यादा बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, करीब 20 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

इस तरह प्रदेश में वैक्सीन से 31 लाख 51 हजार 672 लोग लाभान्वित हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 28 लाख 58 हजार लोगों ने और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां 26 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाए हैं. वहीं, देशभर में अब तक 3 करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है.

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. जहां केंद्र सरकार ने 10 फीसद वैक्सीनेशन को वेस्टेज डोज माना है. इसके साथ ही चिकित्सकों की सजगता से प्रदेश में केवल 7 फीसदी डोज ही वेस्ट की श्रेणी में आए हैं.

जयपुर. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर है और अब तक प्रदेश में 31 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत काम करने वाले मेडिकल स्टाफ को बधाई भी दी है.

वैक्सीनेशन में राजस्थान बना सिरमौर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बेहतरीन प्रबंधन के बाद राजस्थान अब वैक्सीनेशन में भी लगातार सिरमौर है. राजस्थान के 31 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाकर यह उपलब्धि हासिल की है.

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और कार्मिकों को बधाई दी है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन में भी देशभर में अपनी धाक बनाए हुए हैं. हेल्थ वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया और वैक्सीनेशन करवाया. उन्होंने बताया कि 16 मार्च सुबह 7 बजे तक प्रदेश में 26 लाख 63 हजार 348 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 4 लाख 88 हजार 324 ने दूसरा डोज लगवा लिया है.

पढ़ें: Bank Strike: 35 हजार से ज्यादा बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, करीब 20 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

इस तरह प्रदेश में वैक्सीन से 31 लाख 51 हजार 672 लोग लाभान्वित हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 28 लाख 58 हजार लोगों ने और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां 26 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाए हैं. वहीं, देशभर में अब तक 3 करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है.

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. जहां केंद्र सरकार ने 10 फीसद वैक्सीनेशन को वेस्टेज डोज माना है. इसके साथ ही चिकित्सकों की सजगता से प्रदेश में केवल 7 फीसदी डोज ही वेस्ट की श्रेणी में आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.