ETV Bharat / city

सैयद मुश्ताकअली T20 ट्रॉफी: अर्जित की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने विदर्भ को 3 विकेट से हराया

सैयद मुश्ताकअली T20 ट्रॉफी में सोमवार को राजस्थान ने विदर्भ को 3 विकेट से हरा दिया. र राजस्थान की जीत में बल्लेबाज अर्जित गुप्ता पारी सबसे अहम रही और अर्जित ने नाबाद 41 रन जड़ कर अपनी राजस्थान को जीत दिलाई.

सैयद मुश्ताकअली T20 ट्रॉफी,  Rajasthan News
त राजस्थान ने विदर्भ को 3 विकेट से हराया
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:50 AM IST

जयपुर. इंदौर में आयोजित की जा रही सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में आज राजस्थान और विदर्भ के मध्य खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की और राजस्थान की जीत में बल्लेबाज अर्जित गुप्ता पारी सबसे अहम रही और अर्जित ने नाबाद 41 रन जड़ कर अपनी राजस्थान को जीत दिलाई.

पढे़ं: PM नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ किया संवाद, कहा- टीकाकरण पर अफवाहों को नहीं मिले हवा

सोमवार को इंदौर के एमरल्ड हाईट इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर राजस्थान- विदर्भ के मध्य खेले गए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और राजस्थान ने विदर्भ को 104 रन पर आल आउट कर दिया. राजस्थान की और से दीपक और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए तो वही अनिकेत ने 2 और रवि विश्नोई ने 1 विकेट झटका.

पढे़ं: Special : हाईटेक होंगी लो-फ्लोर बसें...ईटीआईएम, वीटीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी होंगे इंस्टॉल

लक्ष्य का पीछे करनी उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही . राजस्थान के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और महज 54 रन पर राजस्थान ने 6 विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ अर्जित गुप्ता ने आतिशी बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत दिलाई, अर्जित ने 23 गेंदो पर 41 रन बनाए जिसमे 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. राजस्थान की इस जीत पर राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत , आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा , उपाध्यक्ष आमीन पठान स्थित समस्त कार्यकारिणी ने प्रतियोगिता में जीत के साथ आगाज करने के लिए राजस्थान टीम को बधाई दी.

विदर्भ पारी: 104 ऑल (19.3 ओवर )
टीम के लिए एस के वाथ ने 31 रनो का सर्वाधिक स्कोर बनाया.
राजस्थान के दीपक चाहर 10 /3 , राहुल चाहर 27 /3 , अनिकेत चौधरी 18 /2 व रवि बिश्नोई 17 /1 विकेट प्राप्त किए.

राजस्थान पारी: 106 / 7 विकेट ( 14 . 3 ओवर )
लक्ष्य को राजस्थान टीम ने अर्जित गुप्ता के नाबाद 41 रनो की सहायता से 14 . 3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाते हुए मैच में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
विदर्भ के गेंदबाज डी जी नलकंडे 20 / 4 व ए ए वाकरे 33 / 3 विकेट प्राप्त किए.

जयपुर. इंदौर में आयोजित की जा रही सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में आज राजस्थान और विदर्भ के मध्य खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की और राजस्थान की जीत में बल्लेबाज अर्जित गुप्ता पारी सबसे अहम रही और अर्जित ने नाबाद 41 रन जड़ कर अपनी राजस्थान को जीत दिलाई.

पढे़ं: PM नरेंद्र मोदी ने VC के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ किया संवाद, कहा- टीकाकरण पर अफवाहों को नहीं मिले हवा

सोमवार को इंदौर के एमरल्ड हाईट इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर राजस्थान- विदर्भ के मध्य खेले गए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और राजस्थान ने विदर्भ को 104 रन पर आल आउट कर दिया. राजस्थान की और से दीपक और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए तो वही अनिकेत ने 2 और रवि विश्नोई ने 1 विकेट झटका.

पढे़ं: Special : हाईटेक होंगी लो-फ्लोर बसें...ईटीआईएम, वीटीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी होंगे इंस्टॉल

लक्ष्य का पीछे करनी उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही . राजस्थान के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और महज 54 रन पर राजस्थान ने 6 विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ अर्जित गुप्ता ने आतिशी बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत दिलाई, अर्जित ने 23 गेंदो पर 41 रन बनाए जिसमे 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. राजस्थान की इस जीत पर राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत , आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा , उपाध्यक्ष आमीन पठान स्थित समस्त कार्यकारिणी ने प्रतियोगिता में जीत के साथ आगाज करने के लिए राजस्थान टीम को बधाई दी.

विदर्भ पारी: 104 ऑल (19.3 ओवर )
टीम के लिए एस के वाथ ने 31 रनो का सर्वाधिक स्कोर बनाया.
राजस्थान के दीपक चाहर 10 /3 , राहुल चाहर 27 /3 , अनिकेत चौधरी 18 /2 व रवि बिश्नोई 17 /1 विकेट प्राप्त किए.

राजस्थान पारी: 106 / 7 विकेट ( 14 . 3 ओवर )
लक्ष्य को राजस्थान टीम ने अर्जित गुप्ता के नाबाद 41 रनो की सहायता से 14 . 3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाते हुए मैच में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
विदर्भ के गेंदबाज डी जी नलकंडे 20 / 4 व ए ए वाकरे 33 / 3 विकेट प्राप्त किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.