जयपुर. आवासन मंडल ने कोरोना काल में भी 103 करोड़ रुपये के 701 आवास बेचकर रियल एस्टेट क्षेत्र के पंडितों को चौंका दिया है. आवासन मंडल ने पिछले बुधवार को 381 आवास बेचकर 58 करोड़ 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया था. वहीं, इस बुधवार को मंडल के 320 आवास बिके, जिससे 45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
आवासन मंडल के बुधवार नीलामी उत्सव के दौरान सभी के लिए किश्तों में आवास योजना के तहत मकान लेने के लिए दूसरे बुधवार को भी खरीदारों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. जयपुर वृत्त प्रथम में 42 आवास बिके, जिससे मंडल को 8 करोड़ 52 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. जयपुर वृत्त द्वितीय में 63 आवास बिके, जिससे मंडल को 9 करोड़ 8 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं, जयपुर वृत्त तृतीय में 42 आवास बिके, जिससे मंडल को 6 करोड़ 78 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
पढ़ें: 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
इसके अलावा अलवर वृत्त में 56 आवास बिकने से 5 करोड़ 89 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. कोटा वृत्त में 29 आवास बिकने से 2 करोड़ 69 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. जोधपुर वृत्त प्रथम में 16 आवास बिकने से एक करोड़ 65 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
इसके अलावा जोधपुर वृत्त वित्तीय में 5 आवास बिके, जिससे मंडल को 67 लाख 25 हजार रुपये का राजस्व मिला. वहीं, बीकानेर वृत्त में 33 आवास बिके, जिससे मंडल को 3 करोड़ 71 लाख रुपये और उदयपुर वृत्त में 34 आवास बिकने से 5 करोड़ 52 लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
गौरतलब है कि सभी के लिए किश्तों में आवास योजना के तहत 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक छूट मिलने पर आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस छूट के साथ 13 साल की आसान 156 मासिक किश्तों पर आमजन को आवास उपलब्ध हो रहे हैं. बता दें कि इस योजना में 1 जून से पंजीकरण और 8 जून से ई बिड सबमिशन प्रारंभ किया गया था.