ETV Bharat / city

उपचुनाव का रण : सत्ता या विपक्ष कांग्रेस रही उपचुनावों की King, 8 साल में जीती 8 उपचुनाव

राजस्थान में 2 विधानसभा सीट वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव में एक बार फिर सत्ताधारी दल कांग्रेस के सर पर जीत का सेहरा बंधेगा या फिर विपक्षी दल भाजपा या अन्य कोई चुनाव जीतेगा, यह अब से कुछ घंटों में साफ हो जाएगा.

Rajasthan by election result, Rajasthan Congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:36 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 2 विधानसभा सीट वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव में एक बार फिर सत्ताधारी दल कांग्रेस के सर पर जीत का सेहरा बंधेगा या फिर विपक्षी दल भाजपा या अन्य कोई चुनाव जीतेगा, यह अब से कुछ घंटों में साफ हो जाएगा. आज ही यह भी साफ हो जाएगा कि कांग्रेस का वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत के ऊपर खेला हुआ सहानुभूति कार्ड और बार-बार हारने के बावजूद धरियावद से नगराज मीणा को टिकट देने का फैसला सही साबित होता है या गलत.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वल्लभनगर और धरियावद में जीत का दावा, कहा- दोनों चुनाव में जनता करेगी भाजपा का सूपड़ा साफ

सुबह 8 बजे से दोनों विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू होगी, जहां धरियावद में चतुष्कोणीय मुकाबला माना जा रहा है तो वहीं धरियावद में भाजपा और कांग्रेस की आमने-सामने की टक्कर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या फिर कांग्रेस के अन्य नेता उपचुनाव में अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन इन दावों की हकीकत भी यही है कि चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में कांग्रेस उपचुनावों में भाजपा से आगे रही है.

Rajasthan by election result, Rajasthan Congress
सीएम गहलोत की रैली

कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए इस बार 6 में 4 और विपक्ष में रहते हुए 8 में 6 उपचुनाव जीते थे. दरअसल, कांग्रेस पार्टी का उपचुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, चाहे इस बार कांग्रेस सत्ताधारी दल हो या फिर 2013 में केवल 21 सीट जीतने वाला छोटा सा विपक्ष, लेकिन कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में जबरदस्त सफलता मिलती रही है.

इस बार कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में है तो अब तक 5 उपचुनाव और एक रामगढ़ विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव हुए. इन छह चुनाव में से 4 सीट पर कांग्रेस, एक विधानसभा सीट पर आरएलपी और एक विधानसभा सीट पर भाजपा ने उपचुनाव में जीत दर्ज की. इसी तरीके से साल 2013 में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. साल 2013 से 2018 के बीच राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिनमें से कांग्रेस पार्टी ने 4 विधानसभा और दो लोकसभा चुनाव जीते.

Rajasthan by election result, Rajasthan Congress
वल्लभनगर में सीएम गहलोत

वर्तमान कांग्रेस सरकार के समय ये रहे नतीजे

खींवसर से आरएलपी से विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर के सांसद बने तो उपचुनाव में आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने चुनाव जीता. मंडावा से भाजपा विधायक नरेंद्र कुमार सांसद बने तो मंडावा से कांग्रेस ने भाजपा से यह सीट छीन ली. इस सीट पर कांग्रेस की रीटा चौधरी विधायक बनीं. सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन होने पर कांग्रेस से गायत्री देवी ने चुनाव जीता. इसी तरह सुजानगढ़ से मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन होने पर हुए उपचुनाव में उनके बेटे मनोज मेघवाल ने चुनाव जीता. राजसमंद से भाजपा की किरण माहेश्वरी के निधन होने पर उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने भाजपा के लिए चुनाव जीता.

वहीं, अलवर के रामगढ़ में उपचुनाव नहीं हुए बल्कि विधानसभा चुनाव में ही बसपा के प्रत्याशी के निधन के चलते विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के साफिया जुबेर ने चुनाव जीता. इस तरह कांग्रेस ने इस बार सत्ता में रहते हुए पांच उपचुनाव में से तीन उपचुनाव जीते हैं, तो एक रामगढ़ का चुनाव जो विधानसभा चुनाव के बाद हुआ उसमें भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इसी तरीके से भाजपा ने एक और आरएलपी ने एक उपचुनाव जीता है.

विपक्ष में रहते भी था बेहतरीन प्रदर्शन

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय कांग्रेस के महज 21 विधायक थे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. साल 2013 से 2018 तक हुए उपचुनावों की बात करें तो कोटा से ओम बिरला सांसद बने तो उनकी विधानसभा सीट कोटा दक्षिण से भाजपा के ही संदीप शर्मा ने चुनाव जीता. अजमेर लोकसभा से जब सांवरलाल जाट सांसद बने तो नसीराबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के महेंद्र गुर्जर चुनाव जीते.

झुंझुनू से संतोष अहलावत सांसद बनीं तो उनकी विधानसभा सीट सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार विधायक बने. भरतपुर से बहादुर सिंह कोली सांसद बने तो उनकी विधानसभा सीट वैर से कांग्रेस के भजन लाल जाटव ने चुनाव जीता. इसी तरह भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के चलते हुए उपचुनाव में मांडलगढ़ से कांग्रेस के विवेक धाकड़ चुनाव जीते.

Rajasthan by election result, Rajasthan Congress
वल्लभनगर में गहलोत की रैली

धौलपुर से बसपा विधायक के जेल जाने पर हुए उपचुनाव में भाजपा की शोभारानी विधायक बनीं. अजमेर सांसद सांवरलाल जाट के निधन के चलते अजमेर में उपचुनाव में कांग्रेस के रघु शर्मा सांसद बने, जबकि अलवर सांसद महंत चांद नाथ के निधन के बाद आए उपचुनाव में कांग्रेसी करण सिंह यादव सांसद बने. ऐसे में कांग्रेस पार्टी जब विपक्ष में थी तो 5 साल में 8 उपचुनाव हुए और उन 8 उपचुनाव में से 6 उपचुनाव कांग्रेस पार्टी ने जीते, जबकि दो उपचुनाव भाजपा ने जीते.

आज इन नेताओं की साख दांव पर

वैसे तो सत्ताधारी दल के मुखिया होने के नाते जीत की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या फिर संगठन के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा की होगी. लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों में कई नेताओं को उपचुनाव जिताने की बागडोर सौंपी थी. इन नेताओं की सीधे तौर पर इन चुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर होगी.

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव- प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया, उदय लाल आंजना, पुष्कर डांगी विधायक दयाराम परमार, गणेश घोघरा और लाखन सिंह मीणा.

धरियावद विधानसभा उपचुनाव- अर्जुन लाल बामनिया, अशोक चांदना, रघुवीर सिंह मीणा, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल मीणा, धर्मेंद्र राठौड़ और दिनेश खोड़निया.

जयपुर. राजस्थान में 2 विधानसभा सीट वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव में एक बार फिर सत्ताधारी दल कांग्रेस के सर पर जीत का सेहरा बंधेगा या फिर विपक्षी दल भाजपा या अन्य कोई चुनाव जीतेगा, यह अब से कुछ घंटों में साफ हो जाएगा. आज ही यह भी साफ हो जाएगा कि कांग्रेस का वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत के ऊपर खेला हुआ सहानुभूति कार्ड और बार-बार हारने के बावजूद धरियावद से नगराज मीणा को टिकट देने का फैसला सही साबित होता है या गलत.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वल्लभनगर और धरियावद में जीत का दावा, कहा- दोनों चुनाव में जनता करेगी भाजपा का सूपड़ा साफ

सुबह 8 बजे से दोनों विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू होगी, जहां धरियावद में चतुष्कोणीय मुकाबला माना जा रहा है तो वहीं धरियावद में भाजपा और कांग्रेस की आमने-सामने की टक्कर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या फिर कांग्रेस के अन्य नेता उपचुनाव में अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन इन दावों की हकीकत भी यही है कि चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में कांग्रेस उपचुनावों में भाजपा से आगे रही है.

Rajasthan by election result, Rajasthan Congress
सीएम गहलोत की रैली

कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए इस बार 6 में 4 और विपक्ष में रहते हुए 8 में 6 उपचुनाव जीते थे. दरअसल, कांग्रेस पार्टी का उपचुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, चाहे इस बार कांग्रेस सत्ताधारी दल हो या फिर 2013 में केवल 21 सीट जीतने वाला छोटा सा विपक्ष, लेकिन कांग्रेस पार्टी को उपचुनाव में जबरदस्त सफलता मिलती रही है.

इस बार कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में है तो अब तक 5 उपचुनाव और एक रामगढ़ विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव हुए. इन छह चुनाव में से 4 सीट पर कांग्रेस, एक विधानसभा सीट पर आरएलपी और एक विधानसभा सीट पर भाजपा ने उपचुनाव में जीत दर्ज की. इसी तरीके से साल 2013 में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो भी कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. साल 2013 से 2018 के बीच राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिनमें से कांग्रेस पार्टी ने 4 विधानसभा और दो लोकसभा चुनाव जीते.

Rajasthan by election result, Rajasthan Congress
वल्लभनगर में सीएम गहलोत

वर्तमान कांग्रेस सरकार के समय ये रहे नतीजे

खींवसर से आरएलपी से विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर के सांसद बने तो उपचुनाव में आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने चुनाव जीता. मंडावा से भाजपा विधायक नरेंद्र कुमार सांसद बने तो मंडावा से कांग्रेस ने भाजपा से यह सीट छीन ली. इस सीट पर कांग्रेस की रीटा चौधरी विधायक बनीं. सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन होने पर कांग्रेस से गायत्री देवी ने चुनाव जीता. इसी तरह सुजानगढ़ से मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन होने पर हुए उपचुनाव में उनके बेटे मनोज मेघवाल ने चुनाव जीता. राजसमंद से भाजपा की किरण माहेश्वरी के निधन होने पर उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने भाजपा के लिए चुनाव जीता.

वहीं, अलवर के रामगढ़ में उपचुनाव नहीं हुए बल्कि विधानसभा चुनाव में ही बसपा के प्रत्याशी के निधन के चलते विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के साफिया जुबेर ने चुनाव जीता. इस तरह कांग्रेस ने इस बार सत्ता में रहते हुए पांच उपचुनाव में से तीन उपचुनाव जीते हैं, तो एक रामगढ़ का चुनाव जो विधानसभा चुनाव के बाद हुआ उसमें भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इसी तरीके से भाजपा ने एक और आरएलपी ने एक उपचुनाव जीता है.

विपक्ष में रहते भी था बेहतरीन प्रदर्शन

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय कांग्रेस के महज 21 विधायक थे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. साल 2013 से 2018 तक हुए उपचुनावों की बात करें तो कोटा से ओम बिरला सांसद बने तो उनकी विधानसभा सीट कोटा दक्षिण से भाजपा के ही संदीप शर्मा ने चुनाव जीता. अजमेर लोकसभा से जब सांवरलाल जाट सांसद बने तो नसीराबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के महेंद्र गुर्जर चुनाव जीते.

झुंझुनू से संतोष अहलावत सांसद बनीं तो उनकी विधानसभा सीट सूरजगढ़ से कांग्रेस के श्रवण कुमार विधायक बने. भरतपुर से बहादुर सिंह कोली सांसद बने तो उनकी विधानसभा सीट वैर से कांग्रेस के भजन लाल जाटव ने चुनाव जीता. इसी तरह भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के चलते हुए उपचुनाव में मांडलगढ़ से कांग्रेस के विवेक धाकड़ चुनाव जीते.

Rajasthan by election result, Rajasthan Congress
वल्लभनगर में गहलोत की रैली

धौलपुर से बसपा विधायक के जेल जाने पर हुए उपचुनाव में भाजपा की शोभारानी विधायक बनीं. अजमेर सांसद सांवरलाल जाट के निधन के चलते अजमेर में उपचुनाव में कांग्रेस के रघु शर्मा सांसद बने, जबकि अलवर सांसद महंत चांद नाथ के निधन के बाद आए उपचुनाव में कांग्रेसी करण सिंह यादव सांसद बने. ऐसे में कांग्रेस पार्टी जब विपक्ष में थी तो 5 साल में 8 उपचुनाव हुए और उन 8 उपचुनाव में से 6 उपचुनाव कांग्रेस पार्टी ने जीते, जबकि दो उपचुनाव भाजपा ने जीते.

आज इन नेताओं की साख दांव पर

वैसे तो सत्ताधारी दल के मुखिया होने के नाते जीत की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या फिर संगठन के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा की होगी. लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों में कई नेताओं को उपचुनाव जिताने की बागडोर सौंपी थी. इन नेताओं की सीधे तौर पर इन चुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर होगी.

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव- प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया, उदय लाल आंजना, पुष्कर डांगी विधायक दयाराम परमार, गणेश घोघरा और लाखन सिंह मीणा.

धरियावद विधानसभा उपचुनाव- अर्जुन लाल बामनिया, अशोक चांदना, रघुवीर सिंह मीणा, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल मीणा, धर्मेंद्र राठौड़ और दिनेश खोड़निया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.