जयपुर. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह ने स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इंडेक्स 2020 जारी किया. इसमें देश के सभी राज्यों की ऊर्जा दक्षता और बचत के कार्य और उपायों के आधार पर रैंकिंग दी गई है. बता दें, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम राज्य में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के कार्य को निष्पादित करने के लिए भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो कि राज्य 9th एजेंसी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर : कानोता में सरदार सिंह मार्केट की 66 दुकानें सीज, PRN में 104 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त
फ्रंट रनर राज्य की उच्चतम श्रेणी में राजस्थान
अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इंडेक्स 2020 के लिए भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों को चार श्रेणियों में विभाजित किया था. इसमें प्रथम श्रेणी में फ्रंट रनर, द्वितीय श्रेणी में अचीवर,तीसरी श्रेणी में कंटेंडर और चतुर्थ श्रेणी में एसपरेन्ट को रखा गया. जहां राजस्थान ने फ्रंट रनर राज्य की उच्चतम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया और कुल अंकों के आधार पर राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर रहा है.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू : पिलानी थाने का एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
विशेष प्रयासों से मिली उपलब्धि
वर्ष 2020 के एफिशिएंसी इंडेक्स में राजस्थान नगर निकायों और क्रॉस सेक्टर की श्रेणी में भी देश में सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है. इसके साथ ही उद्योग, भवनों, यातायात, कृषि और विद्युत वितरण की उच्च श्रेणी में भी देश में सर्वाधिक अंकों की वृद्धि करने वाला राज्य बना है. प्रदेश के उर्जा सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल के अनुसार प्रदेश सरकार की ऊर्जा संरक्षण के प्रति विशेष संवेदनशीलता और सभी क्षेत्रों में राजकीय विभागों द्वारा ऊर्जा बचत और दक्षता के किए गए विशेष प्रयासों के परिणाम स्वरुप राजस्थान को यह उपलब्धि मिल पाई है.