ETV Bharat / city

राजस्थान का 10वां Heart Transplant, अब जयपुर में धड़केगा गुड़गांव के भूपेंद्र का दिल - Rajasthan Hindi News

गुड़गांव निवासी भूपेंद्र का दिल अब जयपुर में धड़केगा. भूपेंद्र की मौत के बाद उसका हार्ट एयर एंबुलेंस के माध्यम से जयपुर भेजा गया. इटरनल हार्ट केयर हॉस्पिटल (Eternal Heart Care Hospital) में हार्ट ट्रांसप्लांट किया जा रहा है.

10th heart transplant of Rajasthan
राजस्थान का 10वां हार्ट ट्रांसप्लांट
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान का 10वां हार्ट ट्रांसप्लांट (10th heart transplant of Rajasthan) जयपुर में किया जा रहा है और 25 साल के गुड़गांव निवासी भूपेंद्र का दिल अब जयपुर में धड़केगा. यह हार्ट ट्रांसप्लांट जयपुर के इटरनल हार्ट केयर हॉस्पिटल (Eternal Heart Care Hospital) में किया जा रहा है. यहां हवाई मार्ग के जरिए हार्ट जयपुर पहुंचाया गया है. दरअसल गुड़गांव निवासी 25 वर्षीय भूपेंद्र एक सड़क हादसे में घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इसी बीच चिकित्सकों ने भूपेंद्र को ब्रेन डेड घोषित कर दिया.

पढ़ें- SMS अस्पताल में अब मिलेगी डायलिसिस की सुविधा लेकिन 4 बड़े विभागों को मशीनों का इंतजार

ऐसे में भूपेंद्र का हार्ट जयपुर एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया, जहां जयपुर एयरपोर्ट से अस्पताल पर एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भूपेंद्र का हार्ट अस्पताल में लाया गया. जयपुर एयरपोर्ट से अस्पताल तक महज 3 मिनट में हार्ट पहुंचा दिया गया, जिसके बाद अस्पताल के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. अजीत बाना के नेतृत्व में हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू (Heart Transplant in Jaipur) किया गया है. बताया जा रहा है कि पहली बार राजस्थान में एयर एंबुलेंस के माध्यम से ट्रांसप्लांट के लिए हार्ट पहुंचा है.

जयपुर. राजस्थान का 10वां हार्ट ट्रांसप्लांट (10th heart transplant of Rajasthan) जयपुर में किया जा रहा है और 25 साल के गुड़गांव निवासी भूपेंद्र का दिल अब जयपुर में धड़केगा. यह हार्ट ट्रांसप्लांट जयपुर के इटरनल हार्ट केयर हॉस्पिटल (Eternal Heart Care Hospital) में किया जा रहा है. यहां हवाई मार्ग के जरिए हार्ट जयपुर पहुंचाया गया है. दरअसल गुड़गांव निवासी 25 वर्षीय भूपेंद्र एक सड़क हादसे में घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इसी बीच चिकित्सकों ने भूपेंद्र को ब्रेन डेड घोषित कर दिया.

पढ़ें- SMS अस्पताल में अब मिलेगी डायलिसिस की सुविधा लेकिन 4 बड़े विभागों को मशीनों का इंतजार

ऐसे में भूपेंद्र का हार्ट जयपुर एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया, जहां जयपुर एयरपोर्ट से अस्पताल पर एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भूपेंद्र का हार्ट अस्पताल में लाया गया. जयपुर एयरपोर्ट से अस्पताल तक महज 3 मिनट में हार्ट पहुंचा दिया गया, जिसके बाद अस्पताल के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. अजीत बाना के नेतृत्व में हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू (Heart Transplant in Jaipur) किया गया है. बताया जा रहा है कि पहली बार राजस्थान में एयर एंबुलेंस के माध्यम से ट्रांसप्लांट के लिए हार्ट पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.