ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रहा राज्य निर्वाचन आयोग: डॉ. सतीश पूनिया - Poonia targeted to Gehlot government

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया का आरोप है कि नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण तक पहुंच गई है फिर भी मतदाता सूचियों का प्रकाशन अभी तक नहीं हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग भी मानो प्रदेश सरकार के अधीन कार्य कर रहा है.

Poonia targeted to Gehlot government, जयपुर से पूनिया की खबर
पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:39 PM IST

जयपुर. चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. यही कारण है कि 4 जनवरी को पुनरीक्षण कार्य के बाद भी अभी तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन नहीं किया गया है.

पूनिया ने कहा कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब नामांकन कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, इसके बाद भी मतदाता सूचियों का प्रकाशन अभी तक नहीं किया गया है. इससे मतदाताओं में भ्रम है और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका नाम कौन से वार्ड सूची में है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा में खोट है. पूनिया ने कहा कि परिसीमन में धांधली के बाद राज्य सरकार मतदाता सूचियों को रोककर प्रत्याशी की राह में रोड़ा बन रही है.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफर पर बैन को लेकर कांग्रेस विधायक भरत सिंह की खरी-खरी, 'यह कोई भैंस है क्या, जो शाम होते ही खूटे से बांधी जाए'

समय पर वैक्सीन पहुंचाने के लिए पीएम का आभार, प्रदेश सरकार से की यह मांग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कोविड-19 की वैक्सीन राजस्थान में त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए पूनिया ने कहा कि भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समय पर वैक्सीन राज्य सरकार को भेज दी है, अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द महामारी से आमजन की रक्षा कर रहे कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करें.

जयपुर. चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. यही कारण है कि 4 जनवरी को पुनरीक्षण कार्य के बाद भी अभी तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन नहीं किया गया है.

पूनिया ने कहा कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब नामांकन कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, इसके बाद भी मतदाता सूचियों का प्रकाशन अभी तक नहीं किया गया है. इससे मतदाताओं में भ्रम है और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका नाम कौन से वार्ड सूची में है. इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा में खोट है. पूनिया ने कहा कि परिसीमन में धांधली के बाद राज्य सरकार मतदाता सूचियों को रोककर प्रत्याशी की राह में रोड़ा बन रही है.

यह भी पढ़ें: ट्रांसफर पर बैन को लेकर कांग्रेस विधायक भरत सिंह की खरी-खरी, 'यह कोई भैंस है क्या, जो शाम होते ही खूटे से बांधी जाए'

समय पर वैक्सीन पहुंचाने के लिए पीएम का आभार, प्रदेश सरकार से की यह मांग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कोविड-19 की वैक्सीन राजस्थान में त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करते हुए पूनिया ने कहा कि भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समय पर वैक्सीन राज्य सरकार को भेज दी है, अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द महामारी से आमजन की रक्षा कर रहे कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.