ETV Bharat / city

1 अगस्त से ACB के रडार पर था रायसिंहनगर का 'घूसखोर' एडिशनल एसपी - जयपुर में रिश्वत मामला

जयपुर एसीबी टीम द्वारा रायसिंहनगर के एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर को दलाल के साथ दो लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एडिशनल एसपी अमृत के जोधपुर स्थित आवास पर सर्च की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है.

rajasthan acb trap,  जयपुर एसीबी टीम,  रायसिंहनगर एडिशनल एसपी,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  jaipur news  एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर, जयपुर में रिश्वत मामला
रिश्वत का मामला
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:15 PM IST

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रायसिंहनगर के एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर को दलाल के साथ दो लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में एसीबी द्वारा अब कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एडिशनल एसपी के जोधपुर स्थित निवास पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि एक पारिवारिक झगड़े के प्रकरण में परिवादी को रिलीव देने की एवज में एडिशनल एसपी द्वारा दलाल के मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. एसीबी की टीम ने जब एडिशनल एसपी को गिरफ्तार किया तो इस दौरान एडिशनल एसपी के गनमैन ने एसीबी टीम पर फायरिंग भी की.

रायसिंहनगर एडिशनल एसपी रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार

पढ़ेंः बड़ी खबर : 2 लाख की रिश्वत लेते रायसिंहनगर ASP ट्रेप, ACB टीम पर गनमैन ने की फायरिंग

एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि गंगानगर से 1 अगस्त को परिवादी ने एसीबी मुख्यालय आकर एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर और दलाल अनिल द्वारा प्रकरण को रफा-दफा करने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने की बात बताई. जिस पर एसीबी की एक टीम को 1 अगस्त से ही एडिशनल एसपी अमृत के क्रियाकलापों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया.

इसके साथ ही रिश्वत राशि मांगें जाने का सत्यापन होने के बाद सोमवार को जयपुर से एसीबी की टीम को गंगानगर के लिए रवाना किया गया. जिन्होंने सोमवार देर रात ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम द्वारा सबसे पहले दलाल अनिल को 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया. उसके बाद एसीबी की एक दूसरी टीम एडिशनल एसपी अमृत को गिरफ्तार करने पहुंची.

पढ़ेंः ACB ने गिरफ्तार ASP जीनगर पर कसा शिकंजा, करोड़ों का मकान किया सील

गिरफ्तार करने के बाद जब टीम उसे लेकर गाड़ी में बैठाने लगी, इस दौरान एडिशनल एसपी अमृत के शोर मचाने पर उनके गनमैन द्वारा एसीबी टीम पर फायर किया गया. गनीमत रही कि गनमैन द्वारा किए गए फायर में कोई भी हताहत नहीं हुआ. फायरिंग के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसीबी द्वारा रायसिंहनगर में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. इसके साथ ही एडिशनल एसपी अमृत के जोधपुर स्थित आवास पर सर्च की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है.

जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रायसिंहनगर के एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर को दलाल के साथ दो लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में एसीबी द्वारा अब कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एडिशनल एसपी के जोधपुर स्थित निवास पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि एक पारिवारिक झगड़े के प्रकरण में परिवादी को रिलीव देने की एवज में एडिशनल एसपी द्वारा दलाल के मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. एसीबी की टीम ने जब एडिशनल एसपी को गिरफ्तार किया तो इस दौरान एडिशनल एसपी के गनमैन ने एसीबी टीम पर फायरिंग भी की.

रायसिंहनगर एडिशनल एसपी रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार

पढ़ेंः बड़ी खबर : 2 लाख की रिश्वत लेते रायसिंहनगर ASP ट्रेप, ACB टीम पर गनमैन ने की फायरिंग

एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि गंगानगर से 1 अगस्त को परिवादी ने एसीबी मुख्यालय आकर एडिशनल एसपी अमृत लाल जीनगर और दलाल अनिल द्वारा प्रकरण को रफा-दफा करने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगे जाने की बात बताई. जिस पर एसीबी की एक टीम को 1 अगस्त से ही एडिशनल एसपी अमृत के क्रियाकलापों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया.

इसके साथ ही रिश्वत राशि मांगें जाने का सत्यापन होने के बाद सोमवार को जयपुर से एसीबी की टीम को गंगानगर के लिए रवाना किया गया. जिन्होंने सोमवार देर रात ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी टीम द्वारा सबसे पहले दलाल अनिल को 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया. उसके बाद एसीबी की एक दूसरी टीम एडिशनल एसपी अमृत को गिरफ्तार करने पहुंची.

पढ़ेंः ACB ने गिरफ्तार ASP जीनगर पर कसा शिकंजा, करोड़ों का मकान किया सील

गिरफ्तार करने के बाद जब टीम उसे लेकर गाड़ी में बैठाने लगी, इस दौरान एडिशनल एसपी अमृत के शोर मचाने पर उनके गनमैन द्वारा एसीबी टीम पर फायर किया गया. गनीमत रही कि गनमैन द्वारा किए गए फायर में कोई भी हताहत नहीं हुआ. फायरिंग के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसीबी द्वारा रायसिंहनगर में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. इसके साथ ही एडिशनल एसपी अमृत के जोधपुर स्थित आवास पर सर्च की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.