जयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में चक्रवाती तूफान तौकते का असर देखा जा रहा है. मंगलवार शाम से जारी बारिश का दौर बुधवार दोपहर तक जारी है. इस बीच कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है. बारिश और तेज हवा के बीच बिजली की आवाजाही भी लोगों को परेशान कर रही है.
सांभर झील में बुधवार सुबह तक 42 एमएम बारिश दर्ज की गई है. नरायणा में 28 और फुलेरा में 26 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश का दौर बुधवार दोपहर तक भी जारी है.
पढ़ें: तौकते का कहरः नागौर में कच्चा मकान ढहने से 1 बच्चे की मौत, 2 घायल
नमक का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका
तौकते चक्रवात के असर से हो रही बारिश से सांभर झील में पानी की आवक हुई है, लेकिन इस बारिश से झील में नमक का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है. सांभर झील में नमक उत्पादन के लिए बनी क्यारियों में अभी काफी मात्रा में नमक जमा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से नमक की निकलाई का काम चल रहा है, लेकिन दो दिन से जारी बारिश के कारण क्यारियों में जमा नमक खराब होने की आशंका मंडरा रही है.
जानकारों का कहना है कि बारिश से क्यारियों में जमा नमक गलने की संभावना है. हालांकि इस बारिश से झील में पानी की अच्छी आवक हुई है. फिलहाल बुधवार शाम तक बारिश थमने का आसार कम ही नजर आ रहे है.