ETV Bharat / city

जयपुरः सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चल रहे निर्माण कार्य की खुली पोल, एक ही बारिश में ध्वस्त हुआ निर्माण - परिवहन विभाग राजस्थान

राजधानी के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर बारिश का पानी इक्कठ्ठा होने से बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई बस नहीं खड़ी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

सिंधी कैंप बस स्टैंड, sindhi camp bus stand, jaipur news, जयपुर न्यूज
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चल रहे निर्माण कार्य की खुली पोल
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 8:22 AM IST

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप कैम्प बस स्टैंड पर हाल ही में हुए निर्माण कार्य की एक ही बारिश ने पोल खोल के रख दी है. बस स्टेंड पर बारिश का पानी इक्कठ्ठा होने से बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई बस नहीं खड़ी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चल रहे निर्माण कार्य की खुली पोल

बता दें कि, सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर बसों के खड़ा होने के लिए सीमेंटेड स्लेब बनाए जा रहे थे. उसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने से एक ही बारिश में सीमेंटेड स्लेब फट गई जिससे जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही उस दौरान वहां बस नहीं खड़ी हुई थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जहां गड्ढा हुआ उसके पास ही हाई मास्क लाइट का पोल भी लगा हुआ है. जिसके दोनों साइडों पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. अब हाईमास्क लाइट पोल के गिरने का भी खतरा बना हुआ है. वहां पहुंच रहे यात्रियों को भी इस गड्ढे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष: जयपुर की 'निर्भया स्क्वायड', मनचलों की शामत और महिलाओं की ताकत

इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि, निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री उपयोग में ली जा रही है. रोडवेज सिंधी कैम्प बस स्टैंड के ड्यूटी ऑफिसर ने उच्चाधिकारियों की पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है. सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर एतियात के तौर पर पत्थर और बैरिकेट्स लगाए गए हैं, जिससे कोई हादसा होने से रोका जा सके.

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप कैम्प बस स्टैंड पर हाल ही में हुए निर्माण कार्य की एक ही बारिश ने पोल खोल के रख दी है. बस स्टेंड पर बारिश का पानी इक्कठ्ठा होने से बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई बस नहीं खड़ी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चल रहे निर्माण कार्य की खुली पोल

बता दें कि, सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर बसों के खड़ा होने के लिए सीमेंटेड स्लेब बनाए जा रहे थे. उसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लेने से एक ही बारिश में सीमेंटेड स्लेब फट गई जिससे जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही उस दौरान वहां बस नहीं खड़ी हुई थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जहां गड्ढा हुआ उसके पास ही हाई मास्क लाइट का पोल भी लगा हुआ है. जिसके दोनों साइडों पर बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं. अब हाईमास्क लाइट पोल के गिरने का भी खतरा बना हुआ है. वहां पहुंच रहे यात्रियों को भी इस गड्ढे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष: जयपुर की 'निर्भया स्क्वायड', मनचलों की शामत और महिलाओं की ताकत

इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि, निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री उपयोग में ली जा रही है. रोडवेज सिंधी कैम्प बस स्टैंड के ड्यूटी ऑफिसर ने उच्चाधिकारियों की पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है. सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर एतियात के तौर पर पत्थर और बैरिकेट्स लगाए गए हैं, जिससे कोई हादसा होने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.