ETV Bharat / city

बारिश ने गलता जी मंदिर में मचाई थी तबाही, अब मिट्टी के मलबे से निकाली जा रही मूर्तियां... - jaipur weather update

जयपुर में 14 अगस्त को जोरदार बारिश हुई थी. इस तेज बारिश ने जयपुर शहर के कई इलाकों में तबाही मचाई थी. तेज बारिश होने से कई जगह पर मकान गिरने, मकानों में पानी भरना और घरों में मिट्टी भरने की घटनाएं भी सामने आई थी. वहीं करीब आधा दर्जन लोगों की तेज बारिश की वजह से मौत भी हुई.

jaipur news, etv bharat hindi news
बारिश ने गलताजी मंदिर में मचाई तबाही
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 11:05 PM IST

जयपुर. राजधानी में हुई तेज बारिश ने भगवान के घर को भी अछूता नहीं छोड़ा. तेज बारिश का मंजर राजधानी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गलताजी में भी देखने को मिला है. गलताजी में कुंड के ऊपर बने मंदिर में तेज बारिश के कारण करीब 5 फीट मिट्टी भर गई. मंदिर में भगवान राम- सीता, हनुमान और भोलेनाथ की मूर्तियां इस मिट्टी के नीचे दब गई.

बारिश ने गलताजी मंदिर में मचाई तबाही

राजधानी में 14 अगस्त को हुई तेज बारिश के कारण गलताजी की पहाड़ियों से तेज बहाव के साथ पानी आया और मंदिर में भर गया. पानी के साथ काफी मात्रा में मिट्टी भी मंदिर में भर गई, जिससे मूर्तियां मिट्टी के नीचे दब गई.

पढ़ेंः SPECIAL: झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की सड़क 'बीमार', बारिश ने बढ़ाई और मुसीबत

मंदिर प्रशासन की ओर से मिट्टी को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. मिट्टी के नीचे दबी मूर्तियों को भी निकाला जा रहा है. आधी से भी ज्यादा मिट्टी को मंदिर से बाहर निकाल दिया गया है. हालांकि अभी भी मंदिर में मिट्टी भरी है. लेकिन अब मूर्तिया मिट्टी के बाहर नजर आने लगी है. वही मंदिर के बाहर भी मिट्टी की काफी मोटी परत जमी हुई है. साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि 14 अगस्त को कितनी जोरदार बारिश का पानी बहकर आया और मंदिर में भर गया.

पढ़ेंः Weather Update: प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, फलोदी रहा सबसे गर्म

मंदिर के पास में ही बना कुंड भी मिट्टी से पूरा भर चुका है. वहीं गलता जी के दो कुंड पानी से लबालब भरे हैं. दोनों कुंडों में पानी की चादर चल रही है. अभी भी गलताजी की पहाड़ियों में झरने भी बह रहे हैं. जो कि काफी आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. हालांकि श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर परिसर में बंद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह से कोई हादसा ना हो सके. मंदिर की सीढ़ियों से भी झरने का पानी बह रहा है, और दोनों कुंडो के ऊपर से पानी की चादर बह रही है. मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

जयपुर. राजधानी में हुई तेज बारिश ने भगवान के घर को भी अछूता नहीं छोड़ा. तेज बारिश का मंजर राजधानी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गलताजी में भी देखने को मिला है. गलताजी में कुंड के ऊपर बने मंदिर में तेज बारिश के कारण करीब 5 फीट मिट्टी भर गई. मंदिर में भगवान राम- सीता, हनुमान और भोलेनाथ की मूर्तियां इस मिट्टी के नीचे दब गई.

बारिश ने गलताजी मंदिर में मचाई तबाही

राजधानी में 14 अगस्त को हुई तेज बारिश के कारण गलताजी की पहाड़ियों से तेज बहाव के साथ पानी आया और मंदिर में भर गया. पानी के साथ काफी मात्रा में मिट्टी भी मंदिर में भर गई, जिससे मूर्तियां मिट्टी के नीचे दब गई.

पढ़ेंः SPECIAL: झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की सड़क 'बीमार', बारिश ने बढ़ाई और मुसीबत

मंदिर प्रशासन की ओर से मिट्टी को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. मिट्टी के नीचे दबी मूर्तियों को भी निकाला जा रहा है. आधी से भी ज्यादा मिट्टी को मंदिर से बाहर निकाल दिया गया है. हालांकि अभी भी मंदिर में मिट्टी भरी है. लेकिन अब मूर्तिया मिट्टी के बाहर नजर आने लगी है. वही मंदिर के बाहर भी मिट्टी की काफी मोटी परत जमी हुई है. साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि 14 अगस्त को कितनी जोरदार बारिश का पानी बहकर आया और मंदिर में भर गया.

पढ़ेंः Weather Update: प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, फलोदी रहा सबसे गर्म

मंदिर के पास में ही बना कुंड भी मिट्टी से पूरा भर चुका है. वहीं गलता जी के दो कुंड पानी से लबालब भरे हैं. दोनों कुंडों में पानी की चादर चल रही है. अभी भी गलताजी की पहाड़ियों में झरने भी बह रहे हैं. जो कि काफी आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. हालांकि श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर परिसर में बंद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह से कोई हादसा ना हो सके. मंदिर की सीढ़ियों से भी झरने का पानी बह रहा है, और दोनों कुंडो के ऊपर से पानी की चादर बह रही है. मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.