जयपुर. देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद सभी यात्री ट्रेन और उड़ान सेवाएं 3 मई तक बंद रहेंग. हालांकि, मुंबई में भीड़ इकट्ठा होने को लेकर कई तरह की अफवाह फैलने के बाद रेलवे प्रशासन के द्वारा लगातार बयान जारी किए जा रहे हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने सभीअफवाहों का खंडन किया गया है. अभय शर्मा ने बताया कि 3 मई तक किसी भी तरह की पैसेंजर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रेल प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाएगा.
ये पढ़ें: Special: जिस संगमरमर के लिए पहचाना जाता है मकराना, आज लॉकडाउन ने उसकी चमक कर दी फीकी
इसके साथ ही इसके साथ ही अभय शर्मा के द्वारा यात्रियों से निवेदन भी किया गया है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. रेलवे प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन की अवधि में किसी भी तरह की स्पेशल ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा. 3 मई रात 12 बजे तक सभी ट्रेनें बंद रहेंगी.
अभय शर्मा ने बताया कि अभी रेलवे प्रशासन के द्वारा मालगाड़ी और पैसेंजर गुड्स ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे जरूरी सामानों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके.
अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार 3 मई तक सभी ट्रेनों को बंद किया गया है. ऐसे में यात्री किसी भी अफवाह में नहीं आए और स्टेशनों पर जाकर वँहा भीड़ इकट्ठा नहीं करे.
इसके साथ ही अभय शर्मा ने बताया कि इस समय केवल माल गाड़ियों का संचालन ही रेल प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में यदि कोई स्पेशल ट्रेनों के बारे में आप फैलाता है तो रेलवे प्रशासन के द्वारा उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.