ETV Bharat / city

सांसद दीया कुमारी की मेहनत लाई रंग, रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के ठहराव को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर राजसमंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्ट्रेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति (Railway Ministry approves stoppage of trains in Rajsamand) दी गई है. यहां जानिए किस ट्रेन का कहां होगा ठहराव.

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 2:18 PM IST

Railway Ministry approves stoppage of trains in Rajsamand
सांसद दीया कुमारी की मेहनत लाई रंग

जयपुर. भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी की मेहनत आखिरकार रंग ले ही आई. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर राजसमंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्ट्रेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति (Railway Ministry approves stoppage of trains in Rajsamand) दे दी गई है. इस संबंध में रेल मंत्री से मिले पत्र पर दीया कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने बजट पूर्व ही क्षेत्र को बड़ा उपहार दिया है. भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर आमजनता तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया है. लंबित और नए कार्यों के लिए प्रयास जारी रहेगा.

पढ़ें- DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad: 4 सांसदों और DRM ने पहली डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इन ट्रेनों का हो सकेगा ठहराव:

1. ट्रेन 22421/22422 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर ठहराव.

2. ट्रेन 14311/12/21/22 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस का सेंदड़ा स्टेशन पर ठहराव.

3. ट्रेन 22451/22452 बान्द्रा टर्मि.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का ब्यावर स्टेशन पर ठहराव.

4. ट्रेन 14645/14646 जम्मू तवी-जैसलमेर एक्सप्रेस का डेगाना स्टेशन पर ठहराव.

5. ट्रेन 14661/14662 जम्मू तवी-बाड़मेर एक्सप्रेस का डेगाना स्टेशन पर ठहराव.

Railway Ministry approves stoppage of trains in Rajsamand
ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति

गौरतलब है कि पिछले लंबे अंतराल से राजसमंद सांसद दीया कुमारी रेलों के ठहराव के लिए दिल्ली में मंत्री, मंत्रालय और सम्बंधित रेल अधिकारियों से सम्पर्क साध रही थी. साथ ही तरफ संसद के विभिन्न सत्रों में भी लगातार इन मुद्दों को उठा रही थी.

जयपुर. भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी की मेहनत आखिरकार रंग ले ही आई. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर राजसमंद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेलवे स्ट्रेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति (Railway Ministry approves stoppage of trains in Rajsamand) दे दी गई है. इस संबंध में रेल मंत्री से मिले पत्र पर दीया कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने बजट पूर्व ही क्षेत्र को बड़ा उपहार दिया है. भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से संसदीय क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर आमजनता तक राहत पहुंचाने का प्रयास किया है. लंबित और नए कार्यों के लिए प्रयास जारी रहेगा.

पढ़ें- DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad: 4 सांसदों और DRM ने पहली डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इन ट्रेनों का हो सकेगा ठहराव:

1. ट्रेन 22421/22422 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर ठहराव.

2. ट्रेन 14311/12/21/22 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस का सेंदड़ा स्टेशन पर ठहराव.

3. ट्रेन 22451/22452 बान्द्रा टर्मि.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का ब्यावर स्टेशन पर ठहराव.

4. ट्रेन 14645/14646 जम्मू तवी-जैसलमेर एक्सप्रेस का डेगाना स्टेशन पर ठहराव.

5. ट्रेन 14661/14662 जम्मू तवी-बाड़मेर एक्सप्रेस का डेगाना स्टेशन पर ठहराव.

Railway Ministry approves stoppage of trains in Rajsamand
ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति

गौरतलब है कि पिछले लंबे अंतराल से राजसमंद सांसद दीया कुमारी रेलों के ठहराव के लिए दिल्ली में मंत्री, मंत्रालय और सम्बंधित रेल अधिकारियों से सम्पर्क साध रही थी. साथ ही तरफ संसद के विभिन्न सत्रों में भी लगातार इन मुद्दों को उठा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.