जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन लॉकडाउन देशभर में लगा रखा है लेकिन फिर भी आमजन बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी एसके अग्रवाल ने जयपुर की सड़कों पर संदेश लिखकर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे की एक टिकट चेकिंग स्टाफ के सीटीआई एस. के. अग्रवाल जयपुर की सड़कों पर आमजन को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए संदेश लिख रहे हैं. अग्रवाल सड़कों पर कोरोना से जागरुकता के संदेश लिख रहे है. जिससे लोगों को संदेश जाए और वे इस लॉकडाउन में बाहर नहीं निकले. अग्रवाल ने सड़कों पर लिखा कि कृपया सभी लोग घर पर ही रहे, यह कोरोना वायरस देश और दुनिया में महामारी की तरह फैल चुका है. इससे मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आमजन अपने घरों में रहेंगे, तभी सब मिलकर इस महामारी को दूर कर सकते हैं. इससे अपनी और अपने परिवार का बचाव भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य की सभी सीमाएं सील, पलायन करने वालों का प्रवेश बंद
इसको लेकर वह सड़कों पर आमजन को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. साथ ही वे लिख रहे हैं कि कृपया अपने घर पर ही रहें. अग्रवाल का कहना है कि वे यह पहल इसलिए कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन इसको पढ़कर अपने घरों पर ही रहे. जिससे सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके.