जयपुर. रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा (run special train for reet exam) है. इन ट्रेनों के संचालन से परीक्षार्थियों को फायदा मिलेगा. साथ ही उन्हें आवागमन में सुविधा मिल सकेगी. इसके तहत हिसार-खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. वहीं जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ तक 03 दिन के लिए विस्तार किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दिल्ली- सीकर- दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. ये ट्रेन वाया रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, रींगस संचालित होगी. वहीं ग्वालियर- ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया धौलपुर, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर किया जाएगा.
पढ़ें: REET Admit Cards 2022: रीट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी, पढ़ें परीक्षा के लिए बोर्ड की गाइडलाइन
ट्रेनों का यह रहेगा समय
गाड़ी संख्या 04707 हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 22 जुलाई और 23 जुलाई को (02 ट्रिप) हिसार से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आगमन और 07.25 बजे प्रस्थान कर 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई और 24 जुलाई को खातीपुरा से 19.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन और 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे हिसार पहुंचेगी. यह ट्रेन सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा भिवानी, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, रेवाड़ी, कूण्ड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद, ढेहर का बालाजी, जयपुर, गांधीनगर जयपुर और गैटोर जगतपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
जयपुर- सादुलपुर- जयपुर ट्रेन का हनुमानगढ़ स्टेशन तक 03 दिन के लिए लिए विस्तार किया गया है. गाड़ी संख्या 09705 जयपुर-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा 22 जुलाई, 23 जुलाई और 24 जुलाई को संचालित होगी. ये ट्रेन जयपुर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.05 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09706, हनुमानगढ़- सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई, 24 जुलाई और 25 जुलाई को हनुमानगढ से रात 01.50 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे जयपुर पहुंचेगी.
पढ़ें: REET Exam 2022: पंजीकृत अभ्यर्थियों को जिला आवंटित, बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड
दिल्ली-सीकर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशलः रेलवे की ओर से दिल्ली-सीकर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन वाया रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, रींगस संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04096 दिल्ली-सीकर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 22 जुलाई और 23 जुलाई को दिल्ली से रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 04.50 बजे आगमन और 05.00 बजे प्रस्थान कर 07.55 बजे सीकर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04095 सीकर-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई और 24 जुलाई को सीकर से रात 19.40 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 22.30 बजे आगमन और 22.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, ढेहर का बालाजी और रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर): रेलवे की ओर से रीट परीक्षा के लिए यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन वाया धौलपुर, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04197 ग्वालियर- ढेहर का बालाजी (जयपुर) अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 22 जुलाई को ग्वालियर से रात 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.25 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04198 ढेहर का बालाजी (जयपुर): ग्वालियर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 23 जुलाई को ढेहर का बालाजी (जयपुर) से रात 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गैटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.