जयपुर. त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है. तो वहीं एक ट्रेन की अवधि में भी विस्तार किया गया है. बता दें कि रेल प्रशासन की ओर से एक ट्रेन का अस्थाई रूप से ठहराव भी किया है. जिससे त्योहारी सीजन पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि दिल्ली-सराय-रोहिल्ला-बीकानेर और दिल्ली-सराय-रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. तो वहीं यशवंतपुर- जयपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट के संचालन की अवधि भी बढ़ा दी गई है.
पढे़ं- दीपावली पर यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन
जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कोचुवेली-श्रीगंगानगर-कोचुवेली एक्सप्रेस का कुंडापुरा स्टेशन पर ठहराव किया गया है. ऐसे में रेल प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों से आमजन को काफी राहत मिलेगी. तो वहीं त्योहारी सीजन पर रेलवे को भी अपने राजस्व में फायदा होगा.