ETV Bharat / city

किसानों के रेल रोको प्रदर्शन को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट

किसानों के रेल रोको प्रदर्शन को लेकर रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट है. 18 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पटरियों पर प्रदर्शन करने की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है. रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बलों को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं. रेल संपत्ति और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हो, इसको लेकर आरपीएफ को अलर्ट किया गया है.

रेल रोको आंदोलन अपडेट,  कब कितनी देर होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे प्रशासन अलर्ट रेल रोको आंदोलन, Rail Stop movement Rajasthan, Rail stop movement updates, When will be the rail stop movement, Railway administration alert rail stop movement
किसानों का रेल रोको आंदोलन
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. कृषि कानून के विरोध में संयुक्त मोर्चे की ओर से 18 फरवरी को 4 घंटे तक रेल रोकने के ऐलान के बाद रेलवे प्रशासन ने जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों पर अलर्ट करते हुए निगरानी शुरू कर दी गई है.

रेल रोको आंदोलन अपडेट,  कब कितनी देर होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे प्रशासन अलर्ट रेल रोको आंदोलन, Rail Stop movement Rajasthan, Rail stop movement updates, When will be the rail stop movement, Railway administration alert rail stop movement
किसानों का रेल रोको आंदोलन

रेलवे पटरी को नुकसान की आशंका के चलते ट्रक की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है. जयपुर मंडल में जगतपुरा स्टेशन, चौमूं के पास भट्टों की गली और रींगस के पास किसानों के एकत्रित होने की सूचना है. आंदोलन के समय ट्रैक पर रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट बनाई गई है. किसान प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों को पहले स्टेशन पर ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा. क्योंकि डायवर्ट होकर आने में 4 घंटे से ज्यादा समय लगता है. ऐसे में स्टेशन पर ही ट्रेनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुचारू व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. रेल खंडों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग के निर्देश दिया गया है.

पढ़ें- भरतपुर: रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों की महापंचायत, बनाई रणनीति

मुख्यालय कंट्रोल ऑफिस से नियमित और प्रति घंटे अपडेट से वास्तविक स्थिति की नजर रखी जाएगी. आंदोलन समाप्त होने के बाद ट्रैक पर कोई अवरोध होने की रिपोर्ट होने पर ट्रैक की जांच कर रेल संचालन पुनः प्रारंभ किया जाएगा.

सहायक वन संरक्षक और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड वन परीक्षा

सहायक वन संरक्षक और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड वन परीक्षा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. 18 फरवरी को सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा.

ऐच्छिक विषयों पर प्रश्न पत्र 19 फरवरी, 20 फरवरी और 22 फरवरी से 26 फरवरी तक सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक दो सत्रों में होगी. परीक्षा के लिए कुल 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. पर्यवेक्षक और पुलिस नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. परीक्षा के लिए जिला स्तर पर 18 फरवरी से 26 फरवरी तक जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

जयपुर. कृषि कानून के विरोध में संयुक्त मोर्चे की ओर से 18 फरवरी को 4 घंटे तक रेल रोकने के ऐलान के बाद रेलवे प्रशासन ने जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों पर अलर्ट करते हुए निगरानी शुरू कर दी गई है.

रेल रोको आंदोलन अपडेट,  कब कितनी देर होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे प्रशासन अलर्ट रेल रोको आंदोलन, Rail Stop movement Rajasthan, Rail stop movement updates, When will be the rail stop movement, Railway administration alert rail stop movement
किसानों का रेल रोको आंदोलन

रेलवे पटरी को नुकसान की आशंका के चलते ट्रक की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है. जयपुर मंडल में जगतपुरा स्टेशन, चौमूं के पास भट्टों की गली और रींगस के पास किसानों के एकत्रित होने की सूचना है. आंदोलन के समय ट्रैक पर रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट बनाई गई है. किसान प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों को पहले स्टेशन पर ही रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा. क्योंकि डायवर्ट होकर आने में 4 घंटे से ज्यादा समय लगता है. ऐसे में स्टेशन पर ही ट्रेनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुचारू व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. रेल खंडों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग के निर्देश दिया गया है.

पढ़ें- भरतपुर: रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों की महापंचायत, बनाई रणनीति

मुख्यालय कंट्रोल ऑफिस से नियमित और प्रति घंटे अपडेट से वास्तविक स्थिति की नजर रखी जाएगी. आंदोलन समाप्त होने के बाद ट्रैक पर कोई अवरोध होने की रिपोर्ट होने पर ट्रैक की जांच कर रेल संचालन पुनः प्रारंभ किया जाएगा.

सहायक वन संरक्षक और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड वन परीक्षा

सहायक वन संरक्षक और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड वन परीक्षा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. 18 फरवरी को सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा.

ऐच्छिक विषयों पर प्रश्न पत्र 19 फरवरी, 20 फरवरी और 22 फरवरी से 26 फरवरी तक सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक दो सत्रों में होगी. परीक्षा के लिए कुल 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की जाएगी. पर्यवेक्षक और पुलिस नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. परीक्षा के लिए जिला स्तर पर 18 फरवरी से 26 फरवरी तक जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.