जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से मुरादाबाद मंडल के सहारनपुर मुरादाबाद रेलखंड के मध्य स्थित बलियाखेड़ी-सहारनपुर स्टेशनों के मध्य रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी.
बता दें, कि रोड ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 8 फरवरी को मार्ग में 35 मिनट रेगुलेटर रहेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर- हरिद्वार एक्सप्रेस 5 फरवरी और 7 फरवरी को बीकानेर स्टेशन से 23:25 बजे के स्थान पर 00:30 बजे एक घंटा 5 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.
पढ़ेंः जयपुर: कोटा-बीना रेलखंड पर दोहरीकरण के चलते 2 ट्रेन रद्द, 6 के मार्ग परिवर्तित
आंशिक रद्दीकरण की अवधि में विस्तार...
रेलवे प्रशासन ने बाड़मेर- ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा की आंशिक रद्द की अवधि को बढ़ाया है. रेलवे प्रशासन की ओर से मुरादाबाद मंडल के रायवाला- ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य मेंटेनेंस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण रेलसेवा की आंशिक रद्द अवधि को बढ़ाया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने दो रेल सेवाओं की आंशिक रद्द की समय अवधि में 19 फरवरी तक विस्तार किया है.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं...
- 1. गाड़ी संख्या 24888 बाड़मेर- ऋषिकेश रेलसेवा अंबाला- ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य 19 फरवरी तक आंशिक रद्द रहेगी.
- 2. गाड़ी संख्या 24887 ऋषिकेश -बाड़मेर 19 फरवरी तक ऋषिकेश- अंबाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.