जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के सहारनपुर अंबाला रेलखंड के जगाधरी वर्कशॉप दराजपुर और दराजपुर-मुस्तफाबाद स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक लेने से रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. इसके चलते रेलवे प्रशासन ने 4 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया है.
आंशिक रद्द ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर- हरिद्वार रेलसेवा 30 नवंबर को अंबाला -हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार -श्रीगंगानगर रेलसेवा 30 नवंबर को हरिद्वार -अंबाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर -हरिद्वार रेलसेवा 29 नवंबर को अंबाला- हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार बीकानेर रेलसेवा 30 नवंबर को हरिद्वार -अंबाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रेलवे प्रशासन ने लखनऊ, बाराबंकी रेलखंड के दिलखुशा केबिन- मल्हौर स्टेशनों के मध्य एलएचएस यानी सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है. इस निर्माण कार्य के चलते इस रेलखंड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन की ओर से तीन रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. इस अवधि में यह रेल सेवाएं ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशनों पर स्टॉपेज भी करेंगी.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 15270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 1 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मानक नगर -ऐशबाग -मल्होर होकर संचालित की जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 19709 उदयपुर- कामाख्या एक्सप्रेस रेल सेवा 9 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मानक नगर- ऐशबाग- मल्होर होकर संचालित की जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 19409 अहमदाबाद -गोरखपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 19 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग मानक नगर -ऐशबाग- मल्हौर होकर संचालित की जाएगी.
इसके साथ ही पश्चिम रेलवे के अमदाबाद मंडल के साबरमती बीजी यार्ड में आरयूबी निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने रविवार को भी निर्माण कार्य के चलते 8 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए हैं.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 16531 अजमेर -बेंगलुरु रेल सेवा 25 नवंबर को परिवर्तित मार्ग खोडियार- साबरमती -अहमदाबाद से होकर संचालित की जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी -अहमदाबाद रेलसेवा 24 नवंबर और 25 नवंबर को परिवर्तित मार्ग खोडियार -साबरमती- अहमदाबाद से होकर संचालित की जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग साबरमती- चांदलेडिया- खोडियार से होकर संचालित की जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद- जम्मूतवी एक्सप्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग साबरमती- चांदलेडिया -खोडियार से होकर संचालित की जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 19028 जम्मूतवी -बांद्रा टर्मिनल रेलसेवा 25 नवंबर को परिवर्तित मार्ग खोडियार- साबरमती -अहमदाबाद से होकर संचालित की जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 12547 आगरा कैंट -अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 नवंबर को परिवर्तित मार्ग खोडियार- साबरमती- अहमदाबाद से होकर संचालित की जाएगी.
7. गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी- पुणे रेलसेवा 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग खोडियार -साबरमती -अहमदाबाद से होकर संचालित की जाएगी.
8. गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार- अहमदाबाद रेलसेवा 25 नवंबर को खोडियार- साबरमती- अहमदाबाद से होकर संचालित की जाएगी.