ETV Bharat / city

घूसखोर दिवान के जयपुर आवास पर एसीबी का छापा, करोड़ो की सम्पत्ति जब्त

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को खान विभाग के उदयपुर में पदस्थापित अधीक्षक अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक दिवान सिंह देवड़ा के जयपुर आवास पर छापा मारा. एसीबी के सर्च ऑपरेशन में अभी तक 2 लाख की नगदी सहित करोड़ो की सम्पत्ति बरामद की गई है.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:47 AM IST

jaipur news, जयपुर की खबर

जयपुर. राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को खान विभाग के उदयपुर में पदस्थापित अधीक्षक अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक दिवान सिंह देवड़ा के जयपुर आवास पर छापा मारा. शहर के वैशालीनागर स्थित आवास को एसीबी ने सीज कर तलाशी ली. एसीबी के सर्च ऑपरेशन में अभी तक 2 लाख की नगदी सहित बड़ी संख्या में सोने चांदी के आभूषण मिले. साथ ही बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सरकारी कार्यो से संबधित 10 पत्रवाली भी जब्त की गई है.

दिवान सिंह देवड़ा के घर पर छापा

एसीबी के अनुसार जयपुर, उदयपुर सहित टीमों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिवान सिंह देवड़ा, इनके पिता किशोर सिंह देवड़ा, व्यावसायिक पार्टनर करण सिंह और अवधेश सिंह के उदयपुर, सीकर, सिरोही और जयपुर स्थित निवास स्थलों पर छापा मारा था. जिसके सर्च अभियान में दिवान सिंह से संबंधित करीब 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के विभिन्न मूल्यवान सामग्री, दस्तावेज बरामद हुए है. जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

पढ़ेंः राजधानी के जोबनेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

एसीबी ने सर्च पूरी होने के बाद दिवान सिंह देवड़ा को करीब 5 महीने पूर्व रिश्वत मांगने के उस केस में गिरफ्तार भी किया है, जिसमें वह ट्रेप होने से तो बच गया था. लेकिन एसीबी के वेरिफिकेशन के दौरान दिवान सिंह ने परिवादी से 1 लाख रूपए रिश्वत ली थी. लेकिन अब एसीबी टीम ने पूरी तैयारी के साथ दिवान सिंह देवड़ा के घर पर छापा मारा और छापे के दौरान जो संपत्ति सामने आयी है, उसे देखकर तो एसीबी की टीमें भी चौंक गई.

बता दें कि की बेंगलुरु में 80 करोड़ की 1 एकड़ जमीन, जहां कमर्शियल कॉलेक्स की प्लानिंग चल रही है. उदयपुर के सेक्टर 14 में एक आवासीय मकान, जहां वह रहता है. उदयपुर में अन्य दो आवासीय मकान, सिरोही शहर में 4 आवासीय भूखंड, जयपुर में दो आवासीय मकान, पिंडवाड़ा सिरोही में दो आवासीय भूखंड, पिण्डवाड़ा में सुंदर पैराडाइज के नाम से गेस्ट हाउस और एक फार्म हाउस के कागजात, गांव में 60 बीघा कृषि भूमि, उदयपुरवाटी में 7 बीघा कृषि भूमि का खुलासा हुआ है.

पढ़ेंः बांसखाेह को पंचायत समिति बनाने की मांग काे लेकर चार दिन से आमरण अनशन जारी

साथ ही उदयपुरवाटी में ही एक बीघा में बना स्टोन क्रेशर प्लांट, उदयपुर आवास से 70 हजार रुपए की नकदी, माता-पिता, पत्नी और पुत्र के नाम 1 करोड़ 81 लाख रुपए के विभिन्न बैंक खातों में एफडी के कागजात, विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेक बुक, और 3 बैंक लॉकर की चाबी, बैंक पासबुक में लगभग तीन करोड़ के लेन-देन के सबूत भी मिले है. वहीं एक पोकलैंड मशीन के खरीदने के कागजात और कई पार्टनरशिप डीड के दस्तावेज भी बरामद किए गए है.

जयपुर. राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को खान विभाग के उदयपुर में पदस्थापित अधीक्षक अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक दिवान सिंह देवड़ा के जयपुर आवास पर छापा मारा. शहर के वैशालीनागर स्थित आवास को एसीबी ने सीज कर तलाशी ली. एसीबी के सर्च ऑपरेशन में अभी तक 2 लाख की नगदी सहित बड़ी संख्या में सोने चांदी के आभूषण मिले. साथ ही बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सरकारी कार्यो से संबधित 10 पत्रवाली भी जब्त की गई है.

दिवान सिंह देवड़ा के घर पर छापा

एसीबी के अनुसार जयपुर, उदयपुर सहित टीमों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिवान सिंह देवड़ा, इनके पिता किशोर सिंह देवड़ा, व्यावसायिक पार्टनर करण सिंह और अवधेश सिंह के उदयपुर, सीकर, सिरोही और जयपुर स्थित निवास स्थलों पर छापा मारा था. जिसके सर्च अभियान में दिवान सिंह से संबंधित करीब 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के विभिन्न मूल्यवान सामग्री, दस्तावेज बरामद हुए है. जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

पढ़ेंः राजधानी के जोबनेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

एसीबी ने सर्च पूरी होने के बाद दिवान सिंह देवड़ा को करीब 5 महीने पूर्व रिश्वत मांगने के उस केस में गिरफ्तार भी किया है, जिसमें वह ट्रेप होने से तो बच गया था. लेकिन एसीबी के वेरिफिकेशन के दौरान दिवान सिंह ने परिवादी से 1 लाख रूपए रिश्वत ली थी. लेकिन अब एसीबी टीम ने पूरी तैयारी के साथ दिवान सिंह देवड़ा के घर पर छापा मारा और छापे के दौरान जो संपत्ति सामने आयी है, उसे देखकर तो एसीबी की टीमें भी चौंक गई.

बता दें कि की बेंगलुरु में 80 करोड़ की 1 एकड़ जमीन, जहां कमर्शियल कॉलेक्स की प्लानिंग चल रही है. उदयपुर के सेक्टर 14 में एक आवासीय मकान, जहां वह रहता है. उदयपुर में अन्य दो आवासीय मकान, सिरोही शहर में 4 आवासीय भूखंड, जयपुर में दो आवासीय मकान, पिंडवाड़ा सिरोही में दो आवासीय भूखंड, पिण्डवाड़ा में सुंदर पैराडाइज के नाम से गेस्ट हाउस और एक फार्म हाउस के कागजात, गांव में 60 बीघा कृषि भूमि, उदयपुरवाटी में 7 बीघा कृषि भूमि का खुलासा हुआ है.

पढ़ेंः बांसखाेह को पंचायत समिति बनाने की मांग काे लेकर चार दिन से आमरण अनशन जारी

साथ ही उदयपुरवाटी में ही एक बीघा में बना स्टोन क्रेशर प्लांट, उदयपुर आवास से 70 हजार रुपए की नकदी, माता-पिता, पत्नी और पुत्र के नाम 1 करोड़ 81 लाख रुपए के विभिन्न बैंक खातों में एफडी के कागजात, विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेक बुक, और 3 बैंक लॉकर की चाबी, बैंक पासबुक में लगभग तीन करोड़ के लेन-देन के सबूत भी मिले है. वहीं एक पोकलैंड मशीन के खरीदने के कागजात और कई पार्टनरशिप डीड के दस्तावेज भी बरामद किए गए है.

Intro:जयपुर : राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को खान विभाग के उदयपुर में पदस्थापित अधीक्षक अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक दिवान सिंह देवड़ा के जयपुर आवास पर छापा मारा. शहर के वेशालीनागर स्थित आवास को एसीबी ने सीज कर तलाशी ली. एसीबी के सर्च ऑपरेशन में अभी तक 2 लाख की नगदी सहित बड़ी संख्या में सोने चांदी के आभूषण मिले. साथ ही बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सरकारी कार्यो से संबधित 10 पत्रवाली भी जब्त की.


एसीबी के अनुसार जयपुर, उदयपुर सहित टीमों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में खान विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक दिवान सिंह देवड़ा, इनके पिता किशोर सिंह देवड़ा, व्यावसायिक पार्टनर करण सिंह और अवधेश सिंह के उदयपुर, सीकर, सिरोही और जयपुर स्थित निवास स्थलों पर छापा मारा था. जिसके सर्च अभियान में दिवान सिंह से संबंधित करीब 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के विभिन्न मूल्यवान सामग्री, दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

एसीबी ने सर्च पूरी होने के बाद दिवान सिंह देवड़ा को करीब 5 महीने पूर्व रिश्वत मांगने के उस केस में गिरफ्तार भी किया है, जिसमें वह ट्रेप होने से तो बच गया था, लेकिन एसीबी के वेरिफिकेशन के दौरान दिवान सिंह ने परिवादी से 1 लाख रूपए रिश्वत ली थी. लेकिन अब एसीबी टीम ने पूरी तैयारी के साथ दिवान सिंह देवड़ा के घर पर छापा मारा और छापे के दौरान जो संपत्ति सामने आयी, उसे देखकर तो एसीबी की टीमें भी चौंक गई.

गौरतलब है, की बेंगलुरु में 80 करोड़ की 1 एकड़ जमीन, जहां कमर्शियल कॉलेक्स की प्लानिंग चल रही है। उदयपुर के सेक्टर 14 में एक आवासीय मकान, जहां वह रहता है। उदयपुर में अन्य दो आवासीय मकान, सिरोही शहर में 4 आवासीय भूखंड, जयपुर में दो आवासीय मकान, पिंडवाड़ा सिरोही में दो आवासीय भूखंड, पिण्डवाड़ा में सुंदर पैराडाइज के नाम से गेस्ट हाउस व एक फार्म हाउस के कागजात, गांव में 60 बीघा कृषि भूमि, उदयपुरवाटी में 7 बीघा कृषि भूमि, उदयपुरवाटी में ही एक बीघा में बना स्टोन क्रेशर प्लांट, उदयपुर आवास से 70 हजार रुपए की नकदी, माता-पिता, पत्नी एवं पुत्र के नाम 1 करोड़ 81 लाख रुपए के विभिन्न बैंक खातों में एफडी के कागजात मिले. साथ ही विभिन्न बैंकों की पासबुक एवं चेक बुक, 3 बैंक लॉकर की चाबी भी बरामद की गई है। बैंक पासबुक में लगभग तीन करोड़ के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं। एक पोकलैंड मशीन के खरीदने के कागजात। कई पार्टनरशिप डीड के दस्तावेज भी बरामद किए हैं.Body:....Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.