जयपुर. कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है. ऐसे में कांग्रेस शासित राजस्थान में राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वो श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के किसानों के साथ केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को लेकर महापंचायत करेंगे. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि राहुल गांधी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान दौरे पर रहेंगे.
-
किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने-
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
किसानों की आवाज़ बुलंद कर, केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले क़ानूनों को वापस लेने हेतु संघर्ष के लिए-@RahulGandhi जी, 12 एवं 13 फ़रवरी को राजस्थान आएँगे।
">किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने-
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 6, 2021
किसानों की आवाज़ बुलंद कर, केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले क़ानूनों को वापस लेने हेतु संघर्ष के लिए-@RahulGandhi जी, 12 एवं 13 फ़रवरी को राजस्थान आएँगे।किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने-
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 6, 2021
किसानों की आवाज़ बुलंद कर, केंद्र सरकार द्वारा तीनों काले क़ानूनों को वापस लेने हेतु संघर्ष के लिए-@RahulGandhi जी, 12 एवं 13 फ़रवरी को राजस्थान आएँगे।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान निकाय चुनाव 2021: 46 निकायों में निर्दलीय के हाथ में कांग्रेस-भाजपा का भविष्य
राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने कमर कस ली. राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा रविवार को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वो राहुल गांधी की किसानों के साथ महापंचायत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि राजस्थान में किसानों के साथ राहुल गांधी का 2 दिन का संवाद रहेगा. ऐसे में राहुल गांधी 13 फरवरी को भी किसानों के साथ संवाद करेंगे.
यह भी पढ़ेंः दिग्गजों की अग्निपरीक्षा : निकाय प्रमुखों के परिणाम तय करेंगे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों की साख
हालांकि, 13 फरवरी को राहुल गांधी का होने वाले कार्यक्रम की अभी रूप रेखा तैयार नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह अलवर के शाहजहांपुर या फिर कोटा, नागौर संभाग में किसानों के साथ संवाद कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ट्रैक्टर मार्च भी निकालेंगे. बता दें, राहुल गांधी 28 जनवरी 2020 को राजस्थान के दौरे पर आए थे, इस दौरान वो युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया था.