जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Rahul Gandhi in Mehagai Hatao Rally) में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी में देश में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि महंगाई और कोरोना महामारी के कारण देश की जो हालत है वह जनता के सामने ही है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के सामने विचारधारा की नई लड़ाई है. हमें हिन्दू और हिन्दूत्ववादी के अंतर को समझना होगा. राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि हिन्दू सत्य चाहता है, सत्य के साथ रहता है लेकिन हिन्दुत्ववादी को सत्ता चाहिए. हिन्दुत्ववादी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
पूंजीपतियों के हाथ में देश
राहुल गांधी ने कहा कि देश आज पूंजीपतियों के हाथ में जा चुका है. मंत्री के ऑफिस में आरएसएस के ओएसडी नियुक्त हैं. देश को जनता नहीं उनपर राज कर रहे 3-4 पूंजीपति चला रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री किसानों और गरीब जनता को लाभ देने के बजाए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी भी हिंदुत्ववादी जिन्हें सत्ता चाहिए
राहुल गांधी ने सभा में महात्मा गांधी को हिंदू और नाथूराम गोडसे को हिंदुत्ववादी बताया. उन्होंने कहा कि हिंदू हमेशा सत्य को ढूंढता है. मर जाए, मिट जाए लेकिन सत्य को ही चुनता है. वह पूरी जिंदगी सत्य को ढूंढने में लगा देता है. महात्मा गांधी ने पूरी जिंदगी सत्य की खोज में निकाल दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उन्हें गोली मार दी. उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी को केवल सत्ता चाहिए चाहे इसके लिए किसी को मारना ही क्यों न पड़े जबकि हिंदू को सत्य चाहिए चाहे उसके लिए जान ही क्यों न गंवानी पड़े.
पढ़ें. Mehangai Hatao Rally: आज की रैली मोदी सरकार के पतन की शुरुआत : सीएम गहलोत
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई बढ़ाने का काम हिंदुत्ववादी ने किया है. देश में 7 साल से हिंदुत्ववादी का ही राज है जिन्हें बाहर निकाल कर देश में हिंदुओं का राज लाना है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू सब का आदर करता है. रामायण, गीता और उपनिषदों में कहीं नहीं लिखा कि गरीब और कमजोर को मारना है. गीता में लिखा है कि मर जाओ लेकिन सत्य की लड़ाई जरूर लड़ो. उन्होंने कहा कि कृष्ण ने गीता में अर्जुन को अपने ही भाइयों को इसलिए मारने को नहीं कहा कि उन्हें सत्ता चाहिए थी बल्कि उन्होंने सत्य के लिए लड़के को कहा था. उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादी पीठ में चाकू मारता है.
24 घंटे मोदी सोचते हैं कि आज अडानी-अम्बानी को क्या दूं...
राहुल गांधी ने आज महंगाई हटाओ सभा में एक बार फिर कहा कि देश 4-5 पूंजीपति ही चला रहे हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट, कोल माइंस, टेलीफोन, सुपरमार्केट जहां भी देखो केवल अडानी और अंबानी ही दिखते हैं लेकिन गलती उनकी नहीं है. अगर कोई भी किसी को मुफ्त में कुछ देगा और वापस नहीं ले तो गलती उन उद्योगपतियों की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज सुबह उठकर सोचते हैं कि आज अडानी और अंबानी को क्या दें. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की गरीब जनता को पहले ताली बजाने को कहा, फिर थाली बजाने को और फिर मोबाइल फोन की लाइट जलाने को कहा और फिर कहा कि मर जाओ.
मंच पर कई बार लिया पंजाब के सीएम चन्नी का नाम लेकिन नहीं थे मौजूद
किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया. देश में 700 किसान आंदोलन के चलते मारे गए लेकिन केंद्र सरकार के पास उनकी लिस्ट नहीं थी. इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब में सीएम के जरिए किसानों को मुआवजा दिलवाया. वहीं लिस्ट केंद्र सरकार को भी उपलब्ध करवाई. इस दौरान पंजाब के सीएम चन्नी का नाम राहुल गांधी ने दो से तीन बार लिया, लेकिन चार्टर्ड प्लेन के लेट होने के चलते वह जयपुर नहीं पहुंच पाए थे. राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान की 1% जनता के हाथ में 33% धन है, 10% जनता के हाथ में 65% धन और देश की सबसे गरीब 50% जनता के पास केवल 6% धन है. यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू है. इन्होंने और इनके तीन-चार उद्योगपतियों ने देश को 7 साल में बर्बाद कर दिया है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत संग शहीद सैनिकों और किसानों को दी श्रद्धांजलि
जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी पहुंचे तो सबसे पहले सभा में मौजूद सभी लोगों 2 मिनट का मौन रखकर शहीद सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए सैन्य अफसरों और किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए 700 किसानों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.