ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन: समस्या का हल बातचीत से निकलेगा, पटरियों पर नहीं: रघु शर्मा - गुर्जर आंदोलन अपडेट

विधानसभा में गुर्जर आंदोलन पर बोलते हुए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सरकार आज भी उन सब लोगों को कहना चाहती है कि सरकार के दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं बातचीत से समस्या का समाधान निकलता है. 80 गांव के पंचों से बात करके 14 बिंदुओं पर सहमति बनाई है. अगर फिर भी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला या उनके पुत्र विजय सिंह बैंसला को लगता है कि कोई बात अधूरी रह गई है तो सरकार के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं.

gujar reservation movement,  jaipur news
गुर्जर आरक्षण पर रघु शर्मा का बयान
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:31 PM IST

जयपुर. गुर्जर समाज के एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर रेल की पटरी पर बैठ जाने और प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर बिगड़ने की आशंका को देखते हुए राजस्थान विधानसभा में सरकार की ओर से गुर्जर आरक्षण को लेकर उठाए जा रहे प्रयासों के बारे में मंत्री रघु शर्मा ने सदन में जवाब पेश किया. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और हमने गुर्जर आंदोलन में कभी गोली, लाठी नहीं चलाई. हमेशा शांतिपूर्वक तरीके से उनकी समस्याओं को सुनकर आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास किया.

रघु शर्मा पार्ट -1

पढे़ं: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: हक की आवाज Vs सियासी जज्बात

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 13 फरवरी 2019 को कानून बनाकर 5% आरक्षण देने का काम किया. 13 फरवरी 2019 को कानून बनाकर अति पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में ओर शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए 5% आरक्षण का प्रावधान किया गया. अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5% प्रावधान लागू होते ही राज्य सरकार द्वारा नीतिगत निर्णय भी लिया गया कि 13 फरवरी 2019 को जिस दिन अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5% आरक्षण का कानून लागू हुआ. उसमें जितनी भी भर्तियां प्रक्रियाधीन थी उन पूरी भर्तियों में भी 5% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

रघु शर्मा पार्ट -2

रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 22 महीने में 24091 पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है. इसके अलावा प्रक्रियाधीन जो भर्तियां है जिन पर नियुक्तियां दिया जाना बाकी है इन प्रक्रियाधीन भर्तियों में भी अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5% आरक्षण के आधार पर हमारी सरकार ने 1356 पद आरक्षित किए हैं, जो इन भर्तियों के पूरा होने के बाद इनको मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि साल 2008 से 2013 के बीच में कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान 1% आरक्षण के आधार पर 2013 तक विशेष पिछड़ा वर्ग को 1771 नौकरियां दी गई .इस प्रकार हमारे शासनकाल में अब तक 4262 नौकरियां दी जा चुकी है तथा 5% आरक्षण के आधार पर 1356 पदों को इसमें जोड़ दिया जाए जो प्रक्रियाधीन है तो यह संख्या 5618 हो जाएगी. पिछले भाजपा कार्यकाल में भी विशेष पिछड़ा वर्ग को 2588 नौकरियां दी गई थी. इस मामले में गुर्जर समुदाय के साथ चल रही वार्ता को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जो 14 सूत्रीय गुर्जरों की मांग थी उस पर 80 गांव के अहम और निर्वाचित लोगों के साथ बातचीत के बाद सहमति बनी.

पढे़ं: लोकतंत्र में टकराव ठीक नहीं, केवल Revenue के लिए विरोध कर रही गहलोत सरकार : कटारिया

समस्या का हल बातचीत से निकलेगा पटरी पर नहीं

रघु शर्मा ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों की प्रमुख मांग जो शुरुआत में थी वह 5% आरक्षण की थी, जो हमने साल 2019 में दे दिया और यह आरक्षण इनको मिलने भी लग गया है. इसके बावजूद भी अगर इनको लगता है कि कोई समस्या बाकी रह गई है तो उसका हल रेल की पटरी या सड़क पर तो निकल नहीं सकता है, वह तो बातचीत से ही निकलेगा. सरकार आज भी उन सब लोगों को कहना चाहती है कि सरकार के दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं बातचीत से समस्या का समाधान निकलता है. 80 गांव के पंचों से बात करके 14 बिंदुओं पर सहमति बनाई है. अगर फिर भी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला या उनके पुत्र विजय सिंह बैंसला को लगता है कि कोई बात अधूरी रह गई है तो सरकार के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले है, बात करने से कोई मना नहीं कर रहा.

लोकतंत्र में रेल की पटरियों पर बैठने का किसी को अधिकार नहीं

लोकतंत्र में यह नहीं हो सकता कि जिले का कलेक्टर सरकार की वार्ता का निमंत्रण आपको देने जाए और आप निमंत्रण देने से मना कर दें. यहां तक कि वह कह रहे थे की वार्ता का निमंत्रण चस्पा कर दिया जाए तो वह भी नहीं करने दिया गया. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि खेल मंत्री अशोक चांदना आंदोलन स्थल पीलू का पूरा जाने वाले थे लेकिन रास्ते में उनके पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि आज हम बात नहीं करेंगे, ऐसे में उन्हें वापस लौटना पड़ा. इस समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही निकलेगा और राजस्थान सांप्रदायिक सौहार्द्र का प्रदेश है. यहां 36 कौम रहती हैं. यहां रेल की पटरी रोकेंगे, सड़क रोकेंगे, कानून और व्यवस्था हाथ में लेंगे तो परेशानी सबको होती है. यह अधिकार लोकतंत्र में किसी भी आंदोलन करने वाले को नहीं दिया जा सकता.

रघु शर्मा की गुर्जर समाज से अपील

मंत्री रघु शर्मा ने गुर्जर समाज से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की खातिर उनसे फिर अपील करता हूं कि आप जब चाहे तब वार्ता के लिए सरकार तैयार है. राजस्थान का अमन, शांति, चैन का ख्याल किसी को नहीं छोड़ना चाहिए. सरकार आंदोलनकारियों से बार-बार यह कह रही है और अनुरोध कर रही है कि अगर कोई बिंदु उनके मन में रह गया है जो इन 14 बिंदुओं में शामिल नहीं है तो सरकार का दरवाजा हमेशा उनके लिए खुला है. वह आए बात करेंं.

पढे़ं: किसान को अब पूंजीपतियों के दरवाजे पर जाकर दस्तक देनी पड़ेगी: शांति धारीवाल

स्पीकर ने भी गुर्जर समाज से की बातचीत की अपील

रघु शर्मा ने कहा कि मैं विनम्र अपील करना चाहता हूं जो भी संघर्ष समिति के लोग पीलू का पूरा में बैठे हैं. मैं फिर से उन्हें बुलाता हूं कि वह टेबल पर बैठें और बात करें. सरकार पूरी सकारात्मकता के साथ यह भरोसा दिलाना चाहती है कि जो शंका है उसे हम पूरा करना चाहते हैं. इस मामले पर मंत्री रघु शर्मा के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि वह इस मामले पर कोई चर्चा नहीं चाहते लेकिन उन्होंने पूरे सदन की ओर से अपील करते हुए कहा कि वह आए और वार्ता करें.

इस पर सदन में ज्यादा चर्चा करके कोई लाभ नहीं होगा. पूरे सदन की तरफ से अपील है कि गुर्जर समाज आए और बात करें और सरकार से भी अपील है कि वह इस में पहल करते हुए जो कम्युनिकेशन कर सकते हैं वह करें. यह विचार नहीं किया जाना चाहिए कि कौन संघर्ष समिति का साथी उस समय था कौन नहीं था. क्योंकि राजस्थान में शांति और संयम बना रहे वह सरकार के पास आए और वार्ता करें. शांति धारीवाल के इस विषय पर चर्चा नहीं करवाने के बावजूद भी विधायक इंद्राज गुर्जर और जीआर खटाना ने बात रखनी चाहिए लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने इसकी इजाजत उन्हें नहीं दी.

जयपुर. गुर्जर समाज के एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर रेल की पटरी पर बैठ जाने और प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर बिगड़ने की आशंका को देखते हुए राजस्थान विधानसभा में सरकार की ओर से गुर्जर आरक्षण को लेकर उठाए जा रहे प्रयासों के बारे में मंत्री रघु शर्मा ने सदन में जवाब पेश किया. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और हमने गुर्जर आंदोलन में कभी गोली, लाठी नहीं चलाई. हमेशा शांतिपूर्वक तरीके से उनकी समस्याओं को सुनकर आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास किया.

रघु शर्मा पार्ट -1

पढे़ं: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: हक की आवाज Vs सियासी जज्बात

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 13 फरवरी 2019 को कानून बनाकर 5% आरक्षण देने का काम किया. 13 फरवरी 2019 को कानून बनाकर अति पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में ओर शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए 5% आरक्षण का प्रावधान किया गया. अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5% प्रावधान लागू होते ही राज्य सरकार द्वारा नीतिगत निर्णय भी लिया गया कि 13 फरवरी 2019 को जिस दिन अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5% आरक्षण का कानून लागू हुआ. उसमें जितनी भी भर्तियां प्रक्रियाधीन थी उन पूरी भर्तियों में भी 5% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

रघु शर्मा पार्ट -2

रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 22 महीने में 24091 पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है. इसके अलावा प्रक्रियाधीन जो भर्तियां है जिन पर नियुक्तियां दिया जाना बाकी है इन प्रक्रियाधीन भर्तियों में भी अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5% आरक्षण के आधार पर हमारी सरकार ने 1356 पद आरक्षित किए हैं, जो इन भर्तियों के पूरा होने के बाद इनको मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि साल 2008 से 2013 के बीच में कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान 1% आरक्षण के आधार पर 2013 तक विशेष पिछड़ा वर्ग को 1771 नौकरियां दी गई .इस प्रकार हमारे शासनकाल में अब तक 4262 नौकरियां दी जा चुकी है तथा 5% आरक्षण के आधार पर 1356 पदों को इसमें जोड़ दिया जाए जो प्रक्रियाधीन है तो यह संख्या 5618 हो जाएगी. पिछले भाजपा कार्यकाल में भी विशेष पिछड़ा वर्ग को 2588 नौकरियां दी गई थी. इस मामले में गुर्जर समुदाय के साथ चल रही वार्ता को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जो 14 सूत्रीय गुर्जरों की मांग थी उस पर 80 गांव के अहम और निर्वाचित लोगों के साथ बातचीत के बाद सहमति बनी.

पढे़ं: लोकतंत्र में टकराव ठीक नहीं, केवल Revenue के लिए विरोध कर रही गहलोत सरकार : कटारिया

समस्या का हल बातचीत से निकलेगा पटरी पर नहीं

रघु शर्मा ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों की प्रमुख मांग जो शुरुआत में थी वह 5% आरक्षण की थी, जो हमने साल 2019 में दे दिया और यह आरक्षण इनको मिलने भी लग गया है. इसके बावजूद भी अगर इनको लगता है कि कोई समस्या बाकी रह गई है तो उसका हल रेल की पटरी या सड़क पर तो निकल नहीं सकता है, वह तो बातचीत से ही निकलेगा. सरकार आज भी उन सब लोगों को कहना चाहती है कि सरकार के दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं बातचीत से समस्या का समाधान निकलता है. 80 गांव के पंचों से बात करके 14 बिंदुओं पर सहमति बनाई है. अगर फिर भी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला या उनके पुत्र विजय सिंह बैंसला को लगता है कि कोई बात अधूरी रह गई है तो सरकार के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले है, बात करने से कोई मना नहीं कर रहा.

लोकतंत्र में रेल की पटरियों पर बैठने का किसी को अधिकार नहीं

लोकतंत्र में यह नहीं हो सकता कि जिले का कलेक्टर सरकार की वार्ता का निमंत्रण आपको देने जाए और आप निमंत्रण देने से मना कर दें. यहां तक कि वह कह रहे थे की वार्ता का निमंत्रण चस्पा कर दिया जाए तो वह भी नहीं करने दिया गया. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि खेल मंत्री अशोक चांदना आंदोलन स्थल पीलू का पूरा जाने वाले थे लेकिन रास्ते में उनके पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि आज हम बात नहीं करेंगे, ऐसे में उन्हें वापस लौटना पड़ा. इस समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही निकलेगा और राजस्थान सांप्रदायिक सौहार्द्र का प्रदेश है. यहां 36 कौम रहती हैं. यहां रेल की पटरी रोकेंगे, सड़क रोकेंगे, कानून और व्यवस्था हाथ में लेंगे तो परेशानी सबको होती है. यह अधिकार लोकतंत्र में किसी भी आंदोलन करने वाले को नहीं दिया जा सकता.

रघु शर्मा की गुर्जर समाज से अपील

मंत्री रघु शर्मा ने गुर्जर समाज से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की खातिर उनसे फिर अपील करता हूं कि आप जब चाहे तब वार्ता के लिए सरकार तैयार है. राजस्थान का अमन, शांति, चैन का ख्याल किसी को नहीं छोड़ना चाहिए. सरकार आंदोलनकारियों से बार-बार यह कह रही है और अनुरोध कर रही है कि अगर कोई बिंदु उनके मन में रह गया है जो इन 14 बिंदुओं में शामिल नहीं है तो सरकार का दरवाजा हमेशा उनके लिए खुला है. वह आए बात करेंं.

पढे़ं: किसान को अब पूंजीपतियों के दरवाजे पर जाकर दस्तक देनी पड़ेगी: शांति धारीवाल

स्पीकर ने भी गुर्जर समाज से की बातचीत की अपील

रघु शर्मा ने कहा कि मैं विनम्र अपील करना चाहता हूं जो भी संघर्ष समिति के लोग पीलू का पूरा में बैठे हैं. मैं फिर से उन्हें बुलाता हूं कि वह टेबल पर बैठें और बात करें. सरकार पूरी सकारात्मकता के साथ यह भरोसा दिलाना चाहती है कि जो शंका है उसे हम पूरा करना चाहते हैं. इस मामले पर मंत्री रघु शर्मा के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि वह इस मामले पर कोई चर्चा नहीं चाहते लेकिन उन्होंने पूरे सदन की ओर से अपील करते हुए कहा कि वह आए और वार्ता करें.

इस पर सदन में ज्यादा चर्चा करके कोई लाभ नहीं होगा. पूरे सदन की तरफ से अपील है कि गुर्जर समाज आए और बात करें और सरकार से भी अपील है कि वह इस में पहल करते हुए जो कम्युनिकेशन कर सकते हैं वह करें. यह विचार नहीं किया जाना चाहिए कि कौन संघर्ष समिति का साथी उस समय था कौन नहीं था. क्योंकि राजस्थान में शांति और संयम बना रहे वह सरकार के पास आए और वार्ता करें. शांति धारीवाल के इस विषय पर चर्चा नहीं करवाने के बावजूद भी विधायक इंद्राज गुर्जर और जीआर खटाना ने बात रखनी चाहिए लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने इसकी इजाजत उन्हें नहीं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.