जयपुर. राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की बुधवार से शुरुआत हुई. पहले दिन 37 मरीजों को भर्ती किया गया. जिनमें से 28 को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया गया. वहीं 87 मरीजों ने ओपीडी में भी परामर्श लिया. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए अब फायर वाहन खड़े करने के साथ ही, प्रत्येक वार्ड में फायर एक्सटिंग्विशर भी लगाए गए हैं.
राजस्थान सरकार के निर्देश पर बनाए गए कोविड-19 सेंटर का काम पूरा कर लिया गया है. पहले चरण में 768 बेड लगाए गए हैं. महिला-पुरुषों के लिए 384-384 बेड उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं शुरुआत में 50 ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए एडमिशन लिए जा रहे हैं. जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि 75 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर इंस्टॉल किए गए हैं. सातों दिन 24 घंटे का ओपीडी सेटअप किया गया है. जहां मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर और उनकी टीम मौजूद रहेगी.
वहीं राधा स्वामी सत्संग भवन की ओर से भोजन, नाश्ते के साथ काढ़े की व्यवस्था की गई है. मरीजों को जरूरत के अनुसार सभी दवाई उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिन पेशेंट का ऑक्सीजन लेवल 93 से कम और 88 तक है और उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा जाना है. उनके लिए ये कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्रीय थाना पुलिस, जेडीए विजिलेंस का जाब्ता तैनात किया गया है.
इसके अलावा नगर निगम की ओर से एक फायर वाहन और वार्ड में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए गए हैं. वहीं जो अस्थाई इलेक्ट्रिसिटी की व्यवस्था की गई है, उसमें भी एमसीबी लगाई गई है. इसके अलावा इमरजेंसी लाइट सिस्टम भी बनाया गया है. कोविड मरीज और उनके परिजन हेल्पडेस्क नंबर 7023557768 और कंट्रोल रूम नंबर 7568652770 पर कॉल कर पूरी कन्फर्मेशन के बाद ही सेंटर पर आना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.