जयपुर. कॉस्टेबल के सिर में गहरी चोट लगने से लहूलुहान हो गया. लेकिन कॉस्टेबल जितेंद्र ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया.इसके बाद कॉन्स्टेबल ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया.
कोतवाली थाना एसएचओ अरुण पूनिया ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पूछताछ करने पर तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया और भाग निकले.हमले में कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के संबंध में एसआई बजरंग लाल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दबोच लिया और उनसे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.घटना के समय तीन बदमाश नशे में धुत थे.
पुलिस के मुताबिक एसआई बजरंगलाल और कांस्टेबल जितेंद्र सिग्मा पर सवार होकर रात्रि गश्त कर रहे थे.इसीदौरान कल्याण जी के रास्ते में उन्हें एक टेंपो के पास कुछ हलचल नजर आई.इस पर दोनों वहां पहुंचे तो उसमें तीन लोग बैठे हुए थे. जब उनसे रात में इस तरह बैठे होने का कारण पूछा और टेंपो के संबंध में जानकारी पूछी गई तो वह भागने लगे.जब कॉस्टेबल जितेंद्र ने पीछा कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पत्थर मारकर कॉस्टेबल का सिर फोड़ दिया.इसके बाद बदमाश पथराव करते हुए भाग निकले.लेकिन एक बदमाश को जितेंद्र ने पकड़ लिया.हमले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू की.लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.
घायल कांस्टेबल जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कॉस्टेबल के सिर में सात टांके आए हैं. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद किया है. ट्रांसपोर्ट नगर निवासी मोहम्मद रफीक, भट्ठा बस्ती निवासी शकील और विद्याधर नगर निवासी इस्लाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.हमला करने के मामले में शकील को अरेस्ट कर लिया गयाऔर उससे पूछताछ कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.