ETV Bharat / city

अजमेर स्मार्ट सिटी के 80 प्रोजेक्ट में से 70 प्रोजेक्ट वर्तमान सरकार ने शुरू किये: यूडीएच मंत्री धारीवाल - Jaipur News

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत 80 प्रोजेक्ट में से 70 प्रोजेक्ट वर्तमान सरकार की ओर से वर्ष 2019 में शुरू किए गए हैं. अजमेर में स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में सवाल उठाया. जिसका जवाब यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दिया.

Rajasthan Assembly, Smart City Scheme Ajmer
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लेकर विधानसभा में सवाल
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 7:33 PM IST

जयपुर. अजमेर में स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में सवाल उठाया. विधायक देवनानी के सवाल का जवाब देते हुए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत 80 प्रोजेक्ट में से 70 प्रोजेक्ट वर्तमान सरकार की ओर से वर्ष 2019 में शुरू किए गए हैं.

पढ़ें: गहलोत सरकार एक साल में नहीं दे पाई 75 हजार नौकरी, 35 हजार 200 पर अटका आंकड़ा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक होती है और राज्य के चार स्मार्ट सिटी के लिए चार स्मार्ट सिटी बोर्ड बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि अजमेर की स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में 80 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई और बोर्ड की बैठक में कार्यों की स्वीकृति ली गई.

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लेकर विधानसभा में सवाल

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बोर्ड की प्रकिया के तहत बोर्ड की बैठक के बाद निविदा का प्रपत्र जारी होता है, उसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी की स्वीकृति होती है. स्वीकृति के बाद निविदाएं निकलती है, उसके बाद कंसल्टेंट फर्म से टेंडर का कार्य करवाया जाता है. धारीवाल ने बताया कि सितंबर 2016 में केन्द्र सरकार की तरफ से स्मार्ट सिटी योजना शुरू हुई थी और 16 जनवरी 2017 से इसका कार्य प्रारंभ हुआ था. गत सरकार द्वारा स्वीकृत 80 प्रोजेक्ट में से दिसंबर 2018 तक केवल 10 प्रोजेक्ट पर कार्य किया गया, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2019 में शेष 70 प्रोजेक्ट की मंजूरी होकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है.

शांति धारीवाल ने बताया कहा कि यह सही बात है कि इस कार्य के लिए 924 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 330 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इन 330 करोड़ रुपये में से 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण की और 50 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार की हैं. उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना में 120 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं.

पढ़ें: सदन में पारित हुआ आवासन मंडल संशोधन विधेयक 2020

दरअसल, विधायक वासुदेव देवनानी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शांति धारीवाल ने केन्द्र सरकार द्वारा अजमेर के लिए स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट एवं उनकी प्रस्तावित राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा. उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत आवंटित राशि एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि का विवरण तथा राशि का कार्यवार विवरण सदन के पटल पर रखा.

जयपुर. अजमेर में स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में सवाल उठाया. विधायक देवनानी के सवाल का जवाब देते हुए स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत 80 प्रोजेक्ट में से 70 प्रोजेक्ट वर्तमान सरकार की ओर से वर्ष 2019 में शुरू किए गए हैं.

पढ़ें: गहलोत सरकार एक साल में नहीं दे पाई 75 हजार नौकरी, 35 हजार 200 पर अटका आंकड़ा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक होती है और राज्य के चार स्मार्ट सिटी के लिए चार स्मार्ट सिटी बोर्ड बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि अजमेर की स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में 80 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई और बोर्ड की बैठक में कार्यों की स्वीकृति ली गई.

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का लेकर विधानसभा में सवाल

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बोर्ड की प्रकिया के तहत बोर्ड की बैठक के बाद निविदा का प्रपत्र जारी होता है, उसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी की स्वीकृति होती है. स्वीकृति के बाद निविदाएं निकलती है, उसके बाद कंसल्टेंट फर्म से टेंडर का कार्य करवाया जाता है. धारीवाल ने बताया कि सितंबर 2016 में केन्द्र सरकार की तरफ से स्मार्ट सिटी योजना शुरू हुई थी और 16 जनवरी 2017 से इसका कार्य प्रारंभ हुआ था. गत सरकार द्वारा स्वीकृत 80 प्रोजेक्ट में से दिसंबर 2018 तक केवल 10 प्रोजेक्ट पर कार्य किया गया, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2019 में शेष 70 प्रोजेक्ट की मंजूरी होकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है.

शांति धारीवाल ने बताया कहा कि यह सही बात है कि इस कार्य के लिए 924 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 330 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि इन 330 करोड़ रुपये में से 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण की और 50 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार की हैं. उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना में 120 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं.

पढ़ें: सदन में पारित हुआ आवासन मंडल संशोधन विधेयक 2020

दरअसल, विधायक वासुदेव देवनानी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शांति धारीवाल ने केन्द्र सरकार द्वारा अजमेर के लिए स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत स्वीकृत प्रोजेक्ट एवं उनकी प्रस्तावित राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा. उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत आवंटित राशि एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि का विवरण तथा राशि का कार्यवार विवरण सदन के पटल पर रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.