ETV Bharat / city

प्रश्नकाल में उठा रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने का मामला, बहाव क्षेत्र में बने एनीकट्स को हटाने की मांग

पेयजल की दृष्टि से कभी जयपुर के लिए जीवनदायिनी रहे रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बने छोटे एनीकट्स को हटाने की सरकार की मंशा नहीं है. विधानसभा सभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ने बहाव क्षेत्र से सभी एनीकट्स को हटाने की मांग की. इसके जवाब में जलदाय मंत्री बी डी कल्ला ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं.

प्रश्नकाल में उठा रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने का मामला
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 4:41 PM IST

जयपुर. प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक रफीक खान ने रामगढ़ बांध की बदहाली का मामला उठाया. उन्होंने सरकार से बांध के बहाव क्षेत्र में आ रहे सभी एनीकट्स को हटाने की मांग की. वहीं पूरक सवाल के जरिए विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि बांध के बहाव क्षेत्र में कौन-कौन से रसूखदार लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और विभाग ने अब तक उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की. जवाब में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि बांध के बहाव क्षेत्र से 636 अतिक्रमण हटाकर करीब 244 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है और यह रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी है.

प्रश्नकाल में उठा रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने का मामला

मंत्री के अनुसार 2 मीटर से अधिक के सभी एनीकट्स को हटा दिया है. लेकिन जो छोटे एनीकट है उन्हें गांव की आवश्यकता और मांग पर नहीं हटाया गया है. जलदाय मंत्री के अनुसार छोटे एनीकट से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा. लेकिन इस पर विधायक रफीक खान ने आपत्ति जताते हुए उन्हें भी हटाने की मांग की. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि जब तेज बरसात आएगी तो यह छोटे एनीकट बांध के भराव में बाधा नहीं बनेंगे.

जयपुर. प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक रफीक खान ने रामगढ़ बांध की बदहाली का मामला उठाया. उन्होंने सरकार से बांध के बहाव क्षेत्र में आ रहे सभी एनीकट्स को हटाने की मांग की. वहीं पूरक सवाल के जरिए विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि बांध के बहाव क्षेत्र में कौन-कौन से रसूखदार लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और विभाग ने अब तक उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की. जवाब में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि बांध के बहाव क्षेत्र से 636 अतिक्रमण हटाकर करीब 244 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है और यह रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी है.

प्रश्नकाल में उठा रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने का मामला

मंत्री के अनुसार 2 मीटर से अधिक के सभी एनीकट्स को हटा दिया है. लेकिन जो छोटे एनीकट है उन्हें गांव की आवश्यकता और मांग पर नहीं हटाया गया है. जलदाय मंत्री के अनुसार छोटे एनीकट से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा. लेकिन इस पर विधायक रफीक खान ने आपत्ति जताते हुए उन्हें भी हटाने की मांग की. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि जब तेज बरसात आएगी तो यह छोटे एनीकट बांध के भराव में बाधा नहीं बनेंगे.

Intro:प्रश्नकाल में उठा रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने का मामला

विधायक बोले भराव क्षेत्र से एनीकट हटाए सरकार,मंत्री बोले-छोटे एनीकट नहीं बनेंगे बाधा

जयपुर (इंट्रो)
पेयजल की दृष्टि से कभी जयपुर के लिए जीवनदायिनी रहे रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बने छोटे एनीकट्स कुछ सरकार हटाने की मंशा नहीं लगती। जबकि कांग्रेस विधायक चाहते हैं कि बहाव क्षेत्र से संपूर्ण एनीकट्स को हटाया जाए। विधानसभा के प्रश्नकाल में लगे एक सवाल का जवाब में पेयजल मंत्री बी डी कल्ला ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए।
Body:
636 अतिक्रमण हटाकर 244 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई- बीडी कल्ला

प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक रफीक खान ने रामगढ़ बांध की बदहाली का मामला उठाते हुए सरकार से मांग की कि बांध के बहाव क्षेत्र में आ रहे सभी एनीकट्स को सरकार हटाए। वहीं पूरक सवाल के जरिए विधायक कालीचरण सराफ ने पूछा कि बांध के बहाव क्षेत्र में कौन-कौन से रसूखदार लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और विभाग ने अब तक उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की। जवाब में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि बांध के बहाव क्षेत्र से 636 अतिक्रमण हटाकर करीब 244 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है और यह रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी है। मंत्री के अनुसार 2 मीटर से अधिक के सभी एनीकट्स को हटा दिया है लेकिन जो छोटे एनीकट है उन्हें गांव की आवश्यकता और मांग पर ही वहां रखा गया है। जलदाय मंत्री के अनुसार छोटी एनीकट से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा लेकिन इस पर विधायक रफीक खान ने आपत्ति की और कहां इसे भी हटाया जाना चाहिए तो मंत्री ने कहा जब तेज बरसात आएगी तो यह छोटे एनीकट बांध के भराव में बाधा नहीं बनेंगे।

बाईट-रफीक खान,कांग्रेस विधायक
बाईट- कालीचरण सराफ,भाजपा विधायक
बाईट- डॉ बीड़ी कल्ला,जलदाय मंत्री

(Edited vo pkg-ramgard baandh vidhansabha)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.