जयपुर. राजस्थान में गुर्जर आंदोलन की सुगबुगाहट फिर से सुनाई दे रही है. सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शूरू होते ही उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन का मामला उठाया. जिसमें उन्होंने सरकार से जवाब मांगा है.
राजस्थान में गुर्जर आंदोलन (Gurjar movement) को लेकर माहौल गर्म है. गुर्जर समाज के लोग कर्नल किरोड़ी बैंसला (Colonel Kirori Bainsla) के नेतृत्व में फिर से पटरी ऊपर बैठ चुके हैं और अपनी मांगें मनवाने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गुर्जर आंदोलन का मसला उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जब कैबिनेट सब कमेटी की दो बैठकें हो चुकी है, उसके बाद भी क्या कारण है कि गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानी जा रही है. ऐसी वह क्या मांगे हैं जिनके चलते गुर्जर समाज को इस तरीके से पटरियों पर बैठना पड़ा है.
यह भी पढ़ें. गुर्जर आरक्षण आंदोलनः गुर्जर समाज के लोगों ने किया अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे जाम, प्रशासन ने की समझाइश
राठौड़ ने कहा कि जिस तरीके से कई जिलों में इंटरनेट सुविधाएं बंद है. बस और रेल यातायात कई क्षेत्रों में बंद किया जा चुका है. ऐसे में सरकार को जवाब देना चाहिए. इस मामले पर स्पीकर सीपी जोशी ने सरकार को कहा कि तीन कृषि बिल पास होने के बाद सरकार इस पर भी जवाब दे.