जयपुर. विधानसभा में प्रश्नकाल काल (Question Hour in Assembly) में कई बार सवालों के जवाब देने में मंत्री उलझते नजर आए. इसके अलावा कई नए विधायकों को भी प्रश्न पूछने में दिक्कत हुई. वे तर्कसंगत प्रश्न नहीं पूछ पा रहे थे तो खुद स्पीकर ने मसला पूछकर मंत्रियों से उनकी तरफ से प्रश्न पूछा. सदन में इसे लेकर चर्चा भी हुई.
आज इंदिरा गांधी नहर से रबी फसल को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने जवाब देते हुए कहा कि किसानों को नुकसान होने की संभावना नहीं है, क्योंकि किसानों से चार बार पानी देने का समझौता हुआ था और उनको 6 बार पानी दिया गया. इसपर स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने पूछा कि किसान को यह जानकारी होनी चाहिए कि कितना पानी उपलब्ध है ताकि उसी अनुसार किसान बिजाई करें. क्या विभाग इस तरह की कोई व्यवस्था करेगा? इस पर मंत्री मालवीय ने आश्वासन दिया कि आगे से किसानों को इस बात की जानकारी दी जाएगी.
पहले मंत्री सालेह मोहम्मद और फिर भंवर सिंह भाटी उलझे सवालों में
विधानसभा में आज नगर विधानसभा क्षेत्र में मदरसों को अनुदान से जुड़े सवाल पर दिए गए अधूरे जवाब पर विधायक ने आपत्ति जताई और उसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने भी जवाब पूरा देने को कहा. जवाब में मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि 2021-22 में अभी तक 17 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज रायसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र में लंबित विद्युत कनेक्शनों से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री भंवर सिंह भाटी भी घिर गए. पहले नेता प्रतिपक्ष और फिर स्पीकर सीपी जोशी के सवाल का उचित जवाब मंत्री भंवर सिंह भाटी नहीं दे पाए.
स्पीकर ने बार-बार सही जवाब देने के लिए टोका, लेकिन बावजूद इसके वह असंगत जवाब देते रहे. वहीं पशु चिकित्सालयों में पूरा स्टाफ नहीं होने पर मंत्री ने जब यह माना की कई जगह स्टाफ नहीं हैं तो स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जहां एक पद स्वीकृत है और वह भी नहीं भरा है तो वहां काम कैसे चल रहा है.इस पर मंत्री कुछ नहीं बोल सके.
पढ़ें. RTDC अध्यक्ष के निवास के बाहर बेरोजगारों ने दिया धरना, पुलिस ने उपेन यादव को हिरासत में लिया
विधायक दीप्ति माहेश्वरी जब नहीं पूछ सकीं सवाल तो स्पीकर सीपी जोशी ने खुद किए पूरक प्रश्न
आज होम्योपैथिक चिकित्सालय में रिक्त पदों पर भर्ती से जुड़े सवाल को लेकर मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जवाब दिया लेकिन इसपर विधायक दीप्ती माहेश्वरी पूरक सवाल ठीक से नहीं पूछ पाईं. बार-बार मूल सवाल से असंगत पूरक प्रश्न पूछने पर स्पीकर ने उन्हें टोका. स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि मूल सवाल से संबद्ध पूरक प्रश्न ही पूछें. इसके बाद किरण माहेश्वरी में दो बार पूरक प्रश्न पूछने का प्रयास किया लेकिन ठीक से नहीं कर सकीं. इस पर आसन से स्पीकर ने ही विधायक दीप्ती महेश्वरी की सहायता करते हुए पूरक सवाल सवाल पूछे.
इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चुटकी भी ली और कहा कि राजसमंद से ताल्लुक होने के चलते सपोर्ट कर रहे हैं स्पीकर. इस पर स्पीकर ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि जो ट्रेनिंग आपने नहीं करवाई अब वह मैं करवा रहा हूं.