ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर स्कैन किया जाएगा RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट का QR कोड - हिंदी न्यूज़

जयपुर एयरपोर्ट पर अब अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में 3 दिन पहले एक आदेश भी जारी किया था. बता दें कि जयपुर से फिलहाल 3 देशों के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है.

QR code scan, international travel, जयपुर एयरपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के क्यूआर कोड को किया जाएगा स्कैन
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:10 AM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के दौरान जयपुर से फिलहाल 3 देशों के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. हवाई यात्रा करने से पहले यात्रियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है. वहीं, अब अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में 3 दिन पहले एक आदेश भी जारी किया था. इसमें सभी एयरलाइंस को नए नियम के बारे में यात्रियों को जागरूक करने के निर्देश केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी किए थे.

पढ़ें: कोटा संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, दवा और ऑक्सीजन भी उपलब्ध

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में विदेशों में अथॉरिटी के समक्ष ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नहीं ली गई थी. किसी दूसरी रिपोर्ट में नाम बदलकर फर्जी प्रिंट के आधार पर यात्री यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होगी, तभी यात्री को यात्रा करने दी जाएगी. इसमें एक क्यूआर कोड भी होगा.

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के क्यूआर कोड को किया जाएगा स्कैन

पढ़ें: ACB मुख्यालय में कोरोना से बचाव के लिए फेस शिल्ड और मास्क का वितरण

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पर क्यूआर कोड प्रदर्शित होने से एयरलाइंस के जांच अधिकारी को रिपोर्ट पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. वो केवल मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर रिपोर्ट देख सकेंगे. इससे एयरलाइंस कर्मियों का फिजिकल टच भी अब खत्म हो जाएगा. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना यात्रियों को फ्लाइट में बोर्डिंग नहीं करने दिया जाएगा.

दुबई की फ्लाइट पहले ही हो चुकी बंद
जयपुर एयरपोर्ट की वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर से शारजहां के बीच फ्लाइट एयर अरेबिया की सप्ताह में 3 दिन संचालित होती है. इसके साथ ही दोहा से जयपुर के लिए भी एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में एक दिन संचालित हो रही है. वहीं, जयपुर से दुबई के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में 2 दिन संचालित होती है. जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट संचालन पर रोक लगा रखी है. ऐसे में दुबई से यात्री नेगेटिव रिपोर्ट लेकर जयपुर आ सकते हैं, लेकिन जयपुर से जा नहीं सकते. ऐसे में इन तीनों फ्लाइट्स से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट में क्यूआर कोड होना अनिवार्य होगा.

जयपुर. कोरोना महामारी के दौरान जयपुर से फिलहाल 3 देशों के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. हवाई यात्रा करने से पहले यात्रियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है. वहीं, अब अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में 3 दिन पहले एक आदेश भी जारी किया था. इसमें सभी एयरलाइंस को नए नियम के बारे में यात्रियों को जागरूक करने के निर्देश केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी किए थे.

पढ़ें: कोटा संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, दवा और ऑक्सीजन भी उपलब्ध

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में विदेशों में अथॉरिटी के समक्ष ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नहीं ली गई थी. किसी दूसरी रिपोर्ट में नाम बदलकर फर्जी प्रिंट के आधार पर यात्री यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होगी, तभी यात्री को यात्रा करने दी जाएगी. इसमें एक क्यूआर कोड भी होगा.

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के क्यूआर कोड को किया जाएगा स्कैन

पढ़ें: ACB मुख्यालय में कोरोना से बचाव के लिए फेस शिल्ड और मास्क का वितरण

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पर क्यूआर कोड प्रदर्शित होने से एयरलाइंस के जांच अधिकारी को रिपोर्ट पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. वो केवल मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर रिपोर्ट देख सकेंगे. इससे एयरलाइंस कर्मियों का फिजिकल टच भी अब खत्म हो जाएगा. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना यात्रियों को फ्लाइट में बोर्डिंग नहीं करने दिया जाएगा.

दुबई की फ्लाइट पहले ही हो चुकी बंद
जयपुर एयरपोर्ट की वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर से शारजहां के बीच फ्लाइट एयर अरेबिया की सप्ताह में 3 दिन संचालित होती है. इसके साथ ही दोहा से जयपुर के लिए भी एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में एक दिन संचालित हो रही है. वहीं, जयपुर से दुबई के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट सप्ताह में 2 दिन संचालित होती है. जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट संचालन पर रोक लगा रखी है. ऐसे में दुबई से यात्री नेगेटिव रिपोर्ट लेकर जयपुर आ सकते हैं, लेकिन जयपुर से जा नहीं सकते. ऐसे में इन तीनों फ्लाइट्स से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट में क्यूआर कोड होना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.