जयपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjeet Singh Channi) आज यानी 5 अक्टूबर 2021 को जयपुर (CM Channi Visit To Jaipur) आने वाले थे. लेकिन उन्होंने ये दौरा रद्द कर दिया. बताया कि नासाज सेहत की वजह से वो नहीं आ पाएंगे हालांकि जानकार इसे आधा अधूरा सच मान रहे हैं और कांग्रेस (Congress) की कद्दावर नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के अनशन से जोड़कर देख रहे हैं.
लखीमपुर खिरी मुद्दे पर प्रियंका गांधी के अनशन के बीच स्वागत कार्यक्रम कुछ अटपटा रहता सो फैसला उसे देखते हुए ही लिया गया. चन्नी की न के बाद अब मुख्यमंत्री का मंत्रियों ,विधायकों और पदाधिकारियों को दिया जाने वाला लंच कार्यक्रम भी स्थगित हो सकता है.
सीएम गहलोत ने दिया था न्योता
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री (Punjab CM Charanjeet Singh Channi) बनने के बाद पहली बार बतौर मुख्यमंत्री (Chief Minister) आज राजस्थान दौरे पर आ रहे थे. उन्हें सीएम अशोक गहलोत ने निमंत्रण भेजा था लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे चन्नी ने दौरा स्थगित कर दिया.
असल वजह प्रियंका गांधी!
जानकारों का मानना है कि एक और जहां कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) किसानों के मामले में उत्तर प्रदेश में हिरासत में रहते हुए अनशन कर रही हैं तो वो आतिथ्य कैसे स्वीकार कर सकते थे?
विरोध प्रदर्शन को बनाया गया आधार
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की लंच डिप्लोमेसी (Lunch Diplomacy) पर फिलहाल विराम प्रियंका गांधी के अनशन और कांग्रेस पार्टी के पूरे देश में विरोध प्रदर्शन ने लगाया.
मैसेज भी एक वजह
राजनीति के जानकार ये भी मान रहे हैं कि नए सीएम (CM)अपनी इमेज को लेकर कोई भी खतरा नहीं मोल लेना चाहते. Positive मैसेज पहुंचाना चाहते हैं. दरअसल, किसान आंदोलन में सबसे ज्यादा जान पंजाब के किसानों की गई है. ऐसे में किसानों की मौत के बीच पंजाब के ही मुख्यमंत्री कैसे अपना स्वागत सत्कार दूसरे राज्य में करवा सकते हैं, ये भी एक मुद्दा बनाया जा सकता था. ऐसे में चन्नी ने किनारा करना शायद बेहतर समझा.
स्थगित हो सकता है लंच
चरणजीत सिंह चन्नी (CM Channi Visit To Jaipur) की न के बाद अब भोज कार्यक्रम पर भी रोक लग सकती है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) भी आज मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले विधायकों मंत्रियों और पदाधिकारियों के लंच के कार्यक्रम को स्थगित कर सकते हैं.
राजस्थान में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर आज कर रही है प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से आज विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan) में भी सभी जिला मुख्यालयों पर यह प्रदर्शन आज किए जाएंगे. इसके तहत जयपुर (Jaipur) कलेक्टरेट पर भी यह प्रदर्शन जयपुर जिला कांग्रेस की ओर से किया जाएगा.