जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान राजस्थान में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अब प्रदेश सरकार पर आयुष्मान भारत योजना में 1500 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पूनिया ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कोरोना की आड़ में सरकार की ओर से योजना में भ्रष्टाचार को पनपाने का आरोप लगाया.
-
#कोरोना की आड़ में @ashokgehlot51जी की सरकार का गोरख धंधा आयुष्मान भारत योजना में 1500 करोड़ का भ्रष्टाचार,दो बार बोली लगी दोनों बार एक ही कंपनी आई यह सब लाकडाऊन के चलते हुआ जबकि दूसरे राज्यों ने महामारी के चलते बोली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था,स्पष्ट करे सरकार?@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#कोरोना की आड़ में @ashokgehlot51जी की सरकार का गोरख धंधा आयुष्मान भारत योजना में 1500 करोड़ का भ्रष्टाचार,दो बार बोली लगी दोनों बार एक ही कंपनी आई यह सब लाकडाऊन के चलते हुआ जबकि दूसरे राज्यों ने महामारी के चलते बोली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था,स्पष्ट करे सरकार?@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 24, 2020#कोरोना की आड़ में @ashokgehlot51जी की सरकार का गोरख धंधा आयुष्मान भारत योजना में 1500 करोड़ का भ्रष्टाचार,दो बार बोली लगी दोनों बार एक ही कंपनी आई यह सब लाकडाऊन के चलते हुआ जबकि दूसरे राज्यों ने महामारी के चलते बोली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था,स्पष्ट करे सरकार?@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 24, 2020
पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश में योजना के तहत 2 बार बोली लगी और दोनों बार एक ही कंपनी आई. यह सब लॉकडाउन के चलते हुआ, जबकि दूसरे राज्यों ने महामारी के चलते बोली की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था. ऐसे में प्रदेश सरकार को अब इस बारे में स्पष्ट करना चाहिए.
पढ़ें- हनुमानगढ़ में किराए के नाम पर प्रवासी मजदूरों से 64 हजार की वसूली
वहीं, इससे पहले पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भी इस योजना को लेकर हुए टेंडर में प्रदेश सरकार और चिकित्सा विभाग पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. अब प्रदेश भाजपा मुखिया ने भी यही सवाल खड़े किए हैं और सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग भी रखी है.