जयपुर. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज यानी 27 फरवरी (पोलियो दिवस) को प्रदेशवासियों से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा पिलाकर ही पोलियो का उन्मूलन किया जा सकता है.
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अभियान के लिए प्रदेश भर में 54 हजार 627 पोलियो बूथ स्थापित किये (Pulse Polio Immunization in Rajasthan) गये हैं. 2 हजार 215 ट्रांजिट टीम और 3 हजार 381 मोबाइल टीम बनाई गई हैं. पहले दिन बूथ पर और छूटे हुए बच्चों को अगले 2 दिन स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में पोलियो का अंतिम मामला नवम्बर, 2009 में सामने आया था. फिर भी पड़ोसी राष्ट्रों में विगत वर्षों में पाए गए पोलियो को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में जनवरी, 2011 के बाद पल्स पोलियो का नया केस नहीं पाया गया.
पढ़ें: पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही की हद, मासूमों को दो बूंद पिलाई नाबालिगों ने...वीडियो वायरल
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 27 मार्च, 2014 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था. मीणा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 का दूसरा चरण 7 मार्च से आयोजित किया जाएगा. इसमें नियमित टीकाकरण से छूट रहे 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सम्बंधित टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष का पहला चरण 7 फरवरी से आयोजित किया गया और तीसरा चरण 4 अप्रैल से संचालित किया जाएगा. 1995 से प्रारम्भ किये गये पल्स पोलियो कार्यक्रम का यह 27वां वर्ष है. इन 27 वर्षो में भारत देश ने पोलियो उन्मूलन में अविश्वसनीय सफलता प्राप्त की है.