जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक बार फिर से मंत्री दरबार (Public hearing in Rajasthan Congress office) लगने जा रहा है. 23 मई से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री और पीसीसी पदाधिकारी जन सुनवाई के जरिए आम लोगों की शिकायतों का निस्तारण करते हुए दिखाई देंगे.
यह जनसुनवाई सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी. हर दिन जनसुनवाई में दो मंत्री ओर तीन कांग्रेस पदाधिकारी लोगों की फरियाद सुनेंगे. इसके तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से 23 मई से 14 जून तक होने वाली जनसुनवाई के लिए मंत्रियों का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
यह रहेगा जनसुनवाई का कार्यक्रम
23 मई को मंत्री हेमाराम चौधरी और सालेह मोहम्मद जनसुनवाई करेंगे. जिनके साथ पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ,सचिव प्रशांत शर्मा और फूल सिंह ओला मौजूद रहेंगे.
24 मई को मंत्री लालचंद कटारिया और मंत्री जाहिदा खान जन सुनवाई करेंगे. इनके सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाखन मीणा, सचिव जसवंत गुर्जर और सचिव देशराज मीणा मौजूद रहेंगे.
25 मई को मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और मंत्री ममता भूपेश जनसुनवाई करेंगे. इनके साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव जी आर खटाणा, सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी और सचिव श्रवण पटेल मौजूद रहेंगे.
30 मई को मंत्री परसादी लाल मीणा और गोविंद राम मेघवाल जन सुनवाई करेंगे. इनके साथ कांग्रेस महासचिव रीटा चौधरी, सचिव गजेंद्र सिंह सांखला और सचिव प्रतिष्ठा यादव मौजूद रहेंगे.
31 मई को मंत्री भजन लाल जाटव और मंत्री राजेंद्र सिंह जन सुनवाई करेंगे. इनके सहयोग के लिए राजस्थान कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर और सचिव ललित यादव मौजूद रहेंगे.
1 जून को मंत्री रमेश मीणा और मंत्री अर्जुन लाल बामणिया जनसुनवाई करेंगे. उनके सहयोग के लिए राजस्थान कांग्रेस महासचिव राकेश पारीक ,सचिव भूराराम सीरवी और सचिव राजेंद्र मुंड मौजूद रहेंगे.
6 जून को मंत्री उदयलाल आंजना और मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला जनसुनवाई करेंगे. उनके सहयोग के लिए राजस्थान कांग्रेस महासचिव प्रशांत बैरवा ,सचिव मुकेश वर्मा और सचिव सचिन सरवटे मौजूद रहेंगे.
7 जून को मंत्री शकुंतला रावत और मंत्री सुखराम विश्नोई जन सुनवाई करेंगे. उनके सहयोग के लिए राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, सचिव विशाल जांगिड़ और सचिव रवि पटेल मौजूद रहेंगे.
8 जून को मंत्री विश्वेंद्र सिंह और मंत्री अशोक चांदना जनसुनवाई करेंगे. उनके सहयोग के लिए राजस्थान कांग्रेस महासचिव हाकम अली, सचिव निंबाराम गरासिया और सचिव राखी गौतम मौजूद रहेंगे.
13 जून को होने वाली जनसुनवाई में मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला और अर्जुन सिंह बामनिया जनसुनवाई करेंगे. उनके सहयोग के लिए कांग्रेस महासचिव मांगीलाल गरासिया और सचिव शोभा सोलंकी मौजूद रहेंगे.
14 जून को मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री राजेंद्र सिंह यादव जनसुनवाई करेंगे. उनके सहयोग के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सचिव जसवंत गुर्जर और सचिव देशराज मीणा मौजूद रहेंगे.
15 जून को मंत्री महेश जोशी और मंत्री सुभाष गर्ग जन सुनवाई करेंगे. इनके सहयोग के लिए सचिव जियाउर रहमान, पुष्पेंद्र भारद्वाज और राजेंद्र यादव मौजूद रहेंगे.
प्रताप सिंह समेत 6 मंत्री रखे गए रिजर्व में
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में 23 मई से तीसरी बार मंत्रियों की जन सुनवाई शुरू होगी. कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री जन सुनवाई की शुरुआत 7 अक्टूबर 2019 से तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के अध्यक्ष काल में शुरू हुई थी, जो कि मार्च 2020 तक चली. लेकिन कोरोना के चलते कांग्रेस पार्टी को जन सुनवाई स्थगित करनी पड़ी. जुलाई 2020 में हुई राजनीतिक उठापटक के चलते जनसुनवाई वापस शुरू ही नहीं हो सकी. जुलाई 2020 में गोविंद डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बन गए. लेकिन जन सुनवाई शुरू करने में उन्हें डेढ़ साल का समय लग गया.
15 दिसंबर 2021 से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस मुख्यालय पर दूसरी बार मंत्री दरबार के जरिए आम जनता की जन सुनवाई शुरू की. लेकिन दूसरी बार भी कोरोना की तीसरी लहर ने महज 3 हफ्ते में ही 8 जनवरी को मंत्री जन सुनवाई कार्यक्रम पर ब्रेक लगा दिया. अब 23 मई से राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में इस कार्यकाल में तीसरी बार मंत्री जन सुनवाई शुरू होने जा रही है.
हालांकि पहले दोनों बार जनसुनवाई की शुरुआत मंत्री बीडी कल्ला ने की थी. लेकिन इस बार जनसुनवाई की शुरुआत मंत्री हेमाराम चौधरी और साले मोहम्मद से करवाई जा रही है. मंत्री रामलाल जाट, प्रताप सिंह खाचरियावास , प्रमोद जैन भाया ,मुरारी लाल मीणा, भंवर सिंह भाटी और टीकाराम जूली को रिजर्व में रखा गया है. ताकि अगर किसी दिन कोई मंत्री व्यस्त हो तो उसकी जगह ये मंत्री जन सुनवाई करने पहुंच सकें.