ETV Bharat / city

एक Psycho caller: 600 से अधिक महिलाओं और युवतियों को कॉल और मैसेज भेजकर परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

जयपुर में लंबे समय से एक 'साइको कॉलर' की ओर से लड़कियों को फोन कॉल पर परेशान करने का सिलसिला चल रहा था. उसके बाद चौमूं की एक युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की. युवती के शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 4:45 PM IST

जयपुर, Psycho caller arrested

चौमूं (जयपुर). प्रदेश में कई महिलाओं और युवतियों को अश्लील कॉल और मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला साइको कॉलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसने कई युवतियों और महिलाओं की नींद हराम कर रखी थी.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया साइको कॉलर

दरअसल, चौमूं इलाके की एक युवती को इस शख्स ने अश्लील मैसेज भेजना और कॉल करना शुरू किया. इस पर युवती ने पुलिस थाने में साइको कॉलर के नंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. उसके बाद पुलिस ने छानबीन कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी सुरेश यादव को पकड़ लिया. सुरेश कुमार ने पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए.

पढ़ें: अयोध्या मामला : प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे, सीएम ने की अपील - भाईचारा बनाए रखें

जानकारी के मुताबिक आरोपी अब तक 600 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों को कॉल करके परेशान कर चुका है, जिनकी डीटेल भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि आरोपी के खिलाफ कहां-कहां मुकदमे दर्ज हैं. बड़ी बात ये है कि जांच के दौरान आरोपी के पास से तकरीबन 10 से अधिक मोबाइल सिम बरामद हुई. ये सिम दूसरे लोगों के नाम से खरीदी गई है, जिन लोगों की आईडी से सिम खरीदी गई है. उन्हें ये भी नहीं पता कि उनके नाम की सिम कहां चल रही है. मामले में एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

चौमूं (जयपुर). प्रदेश में कई महिलाओं और युवतियों को अश्लील कॉल और मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला साइको कॉलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसने कई युवतियों और महिलाओं की नींद हराम कर रखी थी.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा गया साइको कॉलर

दरअसल, चौमूं इलाके की एक युवती को इस शख्स ने अश्लील मैसेज भेजना और कॉल करना शुरू किया. इस पर युवती ने पुलिस थाने में साइको कॉलर के नंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. उसके बाद पुलिस ने छानबीन कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी सुरेश यादव को पकड़ लिया. सुरेश कुमार ने पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए.

पढ़ें: अयोध्या मामला : प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद रहेंगे, सीएम ने की अपील - भाईचारा बनाए रखें

जानकारी के मुताबिक आरोपी अब तक 600 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों को कॉल करके परेशान कर चुका है, जिनकी डीटेल भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि आरोपी के खिलाफ कहां-कहां मुकदमे दर्ज हैं. बड़ी बात ये है कि जांच के दौरान आरोपी के पास से तकरीबन 10 से अधिक मोबाइल सिम बरामद हुई. ये सिम दूसरे लोगों के नाम से खरीदी गई है, जिन लोगों की आईडी से सिम खरीदी गई है. उन्हें ये भी नहीं पता कि उनके नाम की सिम कहां चल रही है. मामले में एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:
एंकर- प्रदेश में कई महिलाओं और युवतियों को अश्लील कॉल और मैसेज भेजकर मानसिक प्रताड़ित करने वाला साइको कॉलर अब चौमूं पुलिस की गिरफ्त में आ गया है,,,इस साइको कॉलर ने कई युवतियों और महिलाओं की नींद हराम कर रखी,,, अब इसके पकड़े जाने के बाद वो आराम से सो सकेंगी,,,,आइए देखते हैं इस साइको कॉलर की पूरी कहानी इस रिपोर्ट में.......


वीओ 01- यह खबर आपके लिए इसलिए जरूरी है की इस तरह के साइको कॉलर कई महिलाओं और युवतियों को परेशान कर चुके हैं.... ऐसे साइको कॉलर्स की पुलिस में भी शिकायत जा चुकी है ...लेकिन फिर भी ये पुलिस की पकड़ से बच जाते हैं ..ये साइको कॉलर बड़े शातिर हैं...अपनी शैतानी हरकत की वजह से महिलाओं और युवतियों की नींद हराम कर देते हैं.... हालांकि इस बार यह साइको कॉलर पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाया ...चौमूं थानाधिकारी हेमराज गुर्जर ने इसको पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया ...और 15 तक इसका पीछा करके इसे दबोच लिया..... दरअसल पुलिस ने इसे हरमाड़ा इलाके के चोप गांव में खेत में काम करते समय पकड़ा ..... इस साइको कॉलर का नाम है सुरेश यादव....जो कालवाड़ थाना इलाके के रामकुई गांव का निवासी है..... आरोपी सुरेश को नम्बर उपलब्ध करवाने वाले रामकिशोर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है..... रामकिशोर यादव सुरेश को युवतियों के नंबर उपलब्ध करवाता था। आरोपी अधिकांश आइडिये से कोई नंबर डायल करता और जब किसी नम्बर पर महिला की आवाज आती तो दोस्ती करने का दबाव बनाता।

वीओ 02- ये साइको कॉलर इंसान के शरीर में छिपा वह शैतान है जिसने प्रदेश में ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में रहने वाली महिलाओं और युवतियों को भी अपना निशाना बनाया.... और उन्हें अश्लील मैसेज और कॉल करके लगातार मानसिक परेशान करता रहा.... लेकिन यह शख्स बार बार पुलिस से बचता रहा....आखिरकार जब चौमूं इलाके की एक युवती को इस शख्स ने अश्लील मैसेज भेजना और कॉल करना शुरू किया तो युवती ने पुलिस थाने में साइको कॉलर के नंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.... पुलिस ने इसकी छानबीन की तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी सुरेश यादव को पुलिस ने एक हरमाड़ा के खेत से गिरफ्तार कर लिया... पकड़े गए आरोपी सुरेश कुमार ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए है... पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अब तक 600 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों को कॉल करके परेशान कर चुका है..... जिनकी डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है .. पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि आरोपी के खिलाफ कहां-कहां मुकदमे दर्ज हैं.... इतना ही नहीं आरोपी के पास से तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल सिम भी बरामद हुई है.... ये सिम भी दूसरे लोगों के नाम से खरीदी गई हैं... जिन लोगो की आईडी से सिम खरीदी गई है... उन लोगों को भी यह पता नहीं है कि उनके नाम की सिम कहां चल रही है.... एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया की आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू की जा रही है।

बाइट फूलचंद मीणा,ACP, चौमूं

वीओ 03 - पुलिस की गिरफ्त में आया साइको कॉलर बड़े शातिराना अंदाज में महिलाओं और युवतियों को कॉल और मैसेज करता था..युवतियों पर दोस्ती करने का दबाव डालता और जब कोई युवती दोस्ती के लिए इंकार करती या परिजनों के बताने की बात कहती तो जान से मारने की धमकी भी दे देता था... कॉल करने पर दोस्ती नहीं होती और युवती नहीं मानती तो अपने कॉल को उक्त युवती के मोबाइल नंबर पर डायवर्ट कर देता था... डायवर्ट करने के बाद जब जो भी कॉल आरोपी के पास आती वो कॉल उस युवती के पास जाती...इस तरह से कॉल डाइवर्ट के खेल में तीसरे पर्सन से उस युवती और उसके परिजनों से झगड़े की नोबत आ जाती.... कई युवतियां तो इसके कॉल और अश्लील मैसेज से इतनी परेशान हो चुकी थी कि वे सुसाइड करने की बात भी किसे कह चुकी थी... लेकिन फिर भी यह मानने को तैयार नहीं था.... लेकिन कहते हैं ना कानून के हाथ लंबे होते हैं और आखिर अब पुलिस के हाथ इसकी गिरेबान तक जा पहुंचे.....आरोपी आईटी और मोबाइल की तकनीकी के मामले में बड़ा ही शातिर है ...हालांकि पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी है।

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट

Body:चौमूं
जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर
एक "साइको कॉलर"चढ़ा चौमूं पुलिस के हत्थे
करीब 600 से ज्यादा महिलाओं व युवतियों को कर चुका परेशान
मोबाइल पर अश्लील मैसेज और कॉल करके करता था परेशान
दोस्ती नही करने पर जान मारने की देता था धमकी
बात नही बनने पर कॉल को कर देता था डाइवर्ट
राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी करता था साइको कॉलर कॉल
मुख्य आरोपी सुरेश यादव निवासी रामकुई को किया गिरफ्तार
नम्बर उपलब्ध करवाने वाला सहआरोपी रामकिशोर भी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला हुआ दर्ज
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.