ETV Bharat / city

बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड का किया घेराव, बाहर हुए अभ्यर्थियों को वापस लेने की मांग - राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ

शुक्रवार को बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों ने नारेबाजी भी की. बेरोजगारों की मांग है कि (Demand of unemployed youths) विभिन्न भर्तियों में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों की विसंगतियों के कारण बाहर हुए अभ्यर्थियों को वापस लिया जाए.

Protest of unemployed youth in Jaipur, demand to take back OBC and EWS candidates
बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड का किया घेराव, OBC व EWS प्रमाण पत्रों की विसंगतियों के कारण बाहर हुए अभ्यर्थियों को वापस लेने की मांग
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 7:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने शुक्रवार को विभिन्न भर्तियों में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों की विसंगतियों के कारण बाहर हुए अभ्यर्थियों को वापस लेने और अन्य भर्तियों के परिणाम जारी करवाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी (Protest of unemployed youth in Jaipur) की.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार शुक्रवार को कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंचे. बेरोजगारों ने ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, पशुधन सहायक भर्ती में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों की विसंगतियों से बाहर किए गए चयनित अभ्यर्थियों वापस लेने और विसंगतियों को सही करवाने की मांग की. साथ ही बेरोजगारों ने जूनियर असिस्टेंट का डाटा विद्युत विभाग भिजवाने, कंप्यूटर अनुदेशक दस्तावे सत्यापन का शेड्यूल जारी करवाने एवं प्रयोगशाला सहायक साइंस और जेईएन भर्ती का परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.

बेरोजगारों की मांगों को लेकर क्या बोले उपेन यादव...

पढ़ें: जाति और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए पटवारी की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

घेराव के बाद 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा वार्ता भी हुई. उपेन यादव ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में ईडब्ल्यूएसए ओबीसी के अभ्यर्थियों को बाहर नहीं किया जाएगा. जिन्हें आवेदन की अंतिम तिथि तक ईडब्ल्यूएस, ओबीसी प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की वजह से बाहर किया गया था. इसके लिए जल्द संशोधित आदेश जारी कर दिया जाएगा.

पढ़ें: जयपुर: भर्ती परीक्षाओं को लेकर बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन, नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की उठाई मांग

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती एवं ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में नवीनतम ओबीसी सर्टिफिकेट लागू करने के संबंध में शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में सरकार को अभ्यर्थियों के पक्ष में पॉजिटिव लिखा है कि चयनित अभ्यर्थियों को बाहर नहीं किया जाए. उन्होंने अन्य भर्ती परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है. उपेन यादव ने चेतावनी देते हुए कहा यदि किसी भी बेरोजगार के साथ अन्याय होता है तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा होता है तो बड़ी संख्या में बेरोजगार कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने महापड़ाव डालेंगे.

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने शुक्रवार को विभिन्न भर्तियों में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों की विसंगतियों के कारण बाहर हुए अभ्यर्थियों को वापस लेने और अन्य भर्तियों के परिणाम जारी करवाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी (Protest of unemployed youth in Jaipur) की.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार शुक्रवार को कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंचे. बेरोजगारों ने ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, पशुधन सहायक भर्ती में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों की विसंगतियों से बाहर किए गए चयनित अभ्यर्थियों वापस लेने और विसंगतियों को सही करवाने की मांग की. साथ ही बेरोजगारों ने जूनियर असिस्टेंट का डाटा विद्युत विभाग भिजवाने, कंप्यूटर अनुदेशक दस्तावे सत्यापन का शेड्यूल जारी करवाने एवं प्रयोगशाला सहायक साइंस और जेईएन भर्ती का परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.

बेरोजगारों की मांगों को लेकर क्या बोले उपेन यादव...

पढ़ें: जाति और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए पटवारी की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

घेराव के बाद 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा वार्ता भी हुई. उपेन यादव ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में ईडब्ल्यूएसए ओबीसी के अभ्यर्थियों को बाहर नहीं किया जाएगा. जिन्हें आवेदन की अंतिम तिथि तक ईडब्ल्यूएस, ओबीसी प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की वजह से बाहर किया गया था. इसके लिए जल्द संशोधित आदेश जारी कर दिया जाएगा.

पढ़ें: जयपुर: भर्ती परीक्षाओं को लेकर बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन, नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की उठाई मांग

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती एवं ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में नवीनतम ओबीसी सर्टिफिकेट लागू करने के संबंध में शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में सरकार को अभ्यर्थियों के पक्ष में पॉजिटिव लिखा है कि चयनित अभ्यर्थियों को बाहर नहीं किया जाए. उन्होंने अन्य भर्ती परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है. उपेन यादव ने चेतावनी देते हुए कहा यदि किसी भी बेरोजगार के साथ अन्याय होता है तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा होता है तो बड़ी संख्या में बेरोजगार कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने महापड़ाव डालेंगे.

Last Updated : Sep 9, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.