जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ. जब पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 और एएनएम भर्ती परीक्षा 2013 के अभ्यर्थी कांग्रेस मुख्यालय तो पहुंच गए. नाराज बेरोजगारों से बातचीत करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने उन्हें बुलाया लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.
उसके बाद ही पुलिसकर्मियों और बेरोजगारों के बीच हंगामा हो गया. पुलिसकर्मियों ने पंचायती राज एलडीसी 2013 लड़कियों को हिरासत में लिया और कुछ हल्का बल प्रयोग भी किया, लेकिन इसके बाद भी एएनएम भर्ती परीक्षा की अभ्यर्थी वहीं बैठी रही. जिन्हें मंत्री ने दोबारा वार्ता के लिए बुलाया.
यह भी पढे़ं- जयपुरः जनसुनवाई में नौकरी मांगने गए बेरोजगारों को मिली पुलिस की लाठियां
इन महिलाओं का कहना है कि जब तक इनकी डिमांड पूरी नहीं हो जाती वे मुख्यालय छोड़कर नहीं जाने वाले हैं. फिलहाल इन्हें मनाने का प्रयास प्रशासन और पुलिस दोनों की ओर से किया जा रहा है. हालांकि भाटी ने साफ कर दिया है हर काम के लिए सरकार को कुछ समय चाहिए होता है. ऐसे में अचानक कोई फैसला नहीं किया जा सकता है.