जयपुर. एडवोकेट प्रशांत भूषण के समर्थन में गुरुवार को राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया. विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित होकर विरोध प्रकट किया. संगठनों का कहना है कि प्रशांत भूषण देश का सम्मानित वकील हैं उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
गौरतलब है कि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट और सीजीआई पर दो ट्वीट करने पर अवमानना का दोषी करार दिया गया है. जस्टिस अरुण मिश्र की अगुआई वाली 3 जजों की बेंच ने 14 अगस्त को आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया था.
पढ़ेंः रेनवाल: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही जांच
अवमानना के मामले में क्या है सजा का प्रावधान:
अब बड़ा सवाल ये है कि अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को शीर्ष अदालत द्वारा क्या सजा सुनाई जा सकती है. कानून के जानकारों की मानें तो इस मामले में प्रशांत भूषण को 6 महीने की कैद या 2000 रुपए जुर्माना या दोनों सजा सुनाई जा सकती है.