ETV Bharat / city

Rajasthan Staff Selection Board : चार साल से अटकी स्टेनोग्राफर भर्ती, परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:24 PM IST

राजस्थान के हजारों बेरोजगार बीते चार साल से स्टेनोग्राफर भर्ती पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती का परिणाम जल्द जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय (Rajasthan Staff Selection Board) के बाहर प्रदर्शन किया.

स्टेनोग्राफर भर्ती परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
स्टेनोग्राफर भर्ती परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान के हजारों बेरोजगार बीते चार साल से स्टेनोग्राफर भर्ती (Stenographer Recruitment) पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती का परिणाम जल्द जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Protest In Jaipur Rajasthan) किया.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2019 में स्टेनोग्राफर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी. लेकिन ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नए प्रावधान लागू होने के कारण 2020 में इसके आवेदन दुबारा भरे गए. 26 अगस्त से बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन लेने शुरू किए. इसके बाद 21 मार्च 2021 को स्टेनोग्राफर के 1,211 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसका परिणाम पिछले दिनों जारी करके दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई. लेकिन अभी तक प्रदेश के हजारों बेरोजगार इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने की राह देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : स्टेनोग्राफर भर्ती-2018 का अतिरिक्त परिणाम होगा जारी...

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले इस भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंचे और प्रदर्शन किया. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बोर्ड को जल्द से जल्द कमेटी की रिपोर्ट ओपन कर स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करना चाहिए. जिससे प्रदेश के हजारों बेरोजगारों का 4 साल का इंतजार खत्म हो सके.

जयपुर. राजस्थान के हजारों बेरोजगार बीते चार साल से स्टेनोग्राफर भर्ती (Stenographer Recruitment) पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती का परिणाम जल्द जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Protest In Jaipur Rajasthan) किया.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2019 में स्टेनोग्राफर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी. लेकिन ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नए प्रावधान लागू होने के कारण 2020 में इसके आवेदन दुबारा भरे गए. 26 अगस्त से बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन लेने शुरू किए. इसके बाद 21 मार्च 2021 को स्टेनोग्राफर के 1,211 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसका परिणाम पिछले दिनों जारी करके दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई. लेकिन अभी तक प्रदेश के हजारों बेरोजगार इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने की राह देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : स्टेनोग्राफर भर्ती-2018 का अतिरिक्त परिणाम होगा जारी...

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले इस भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंचे और प्रदर्शन किया. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बोर्ड को जल्द से जल्द कमेटी की रिपोर्ट ओपन कर स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करना चाहिए. जिससे प्रदेश के हजारों बेरोजगारों का 4 साल का इंतजार खत्म हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.