ETV Bharat / city

RSMSSB फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करने को लेकर प्रदर्शन

फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम आने के 4 महीने बाद भी फिजिकल प्रैक्टिकल (RSMSSB Fireman Physical Test Date) की तारीख जारी नहीं की गई है. इसको लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने डीएलबी के बाहर धरना देकर जमकर नारेबाजी की.

Protest in Jaipur
जयपुर में डीएलबी के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:15 PM IST

जयपुर. फायरमैन भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करवाने की मांग को (Protest in Jaipur) लेकर अभ्यर्थियों ने बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग का घेराव किया और डीएलबी के बाहर धरना दिया. अभ्यर्थियों ने डीएलबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विभाग में ठेके पर होने वाली भर्तियों का भी विरोध किया.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किए हुए (RSMSSB Fireman Physical Test Date) 4 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. बावजूद इसके अब तक सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल प्रैक्टिकल नहीं कराया गया. ऐसे में 600 फायरमैन और 29 असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर चयनित हुए सफल अभ्यर्थी मंगलवार को स्वायत्त शासन भवन का घेराव करने पहुंचे. अभ्यर्थियों ने पहले डीएलबी के बाहर धरना दिया और फिर कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. हालांकि यहां तैनात जवानों ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया.

जयपुर में डीएलबी के बाहर प्रदर्शन

पढ़ें. इन भर्तियों में फर्जीवाड़े की जांच को लेकर बेरोजगार हुए लामबंद, कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव

इस पर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के (Upen Yadav Protest in jaipur) चयनित अभ्यर्थी बीते 4 महीने 18 दिन से दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. अब तक प्रशासन की ओर से फिजिकल प्रैक्टिकल की तारीख जारी नहीं की गई है. करीब 2 सप्ताह पहले भी सफल अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे. इस दौरान अगस्त में ही तारीखों का एलान करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन प्रशासन अपने आश्वासन पर खरा नहीं उतरा. यही वजह है कि चयनित अभ्यर्थियों ने आज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डीएलबी का घेराव किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस कह रही है कि ठेका प्रथा बंद की जाएगी. लेकिन यहां प्रदेश के बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हो रही. यदि मांगे नहीं मानी तो इसके गंभीर परिणाम कांग्रेस को भुगतने होंगे. जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को गुजरात निकाले जाने वाली बेरोजगारों की दांडी यात्रा से होगी. हालांकि स्वायत्त शासन सचिव डॉ जोगाराम ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर, फिजिकल प्रैक्टिकल डेट को लेकर आज ही फैसला लिए जाने को लेकर आश्वस्त किया.

जयपुर. फायरमैन भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करवाने की मांग को (Protest in Jaipur) लेकर अभ्यर्थियों ने बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग का घेराव किया और डीएलबी के बाहर धरना दिया. अभ्यर्थियों ने डीएलबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विभाग में ठेके पर होने वाली भर्तियों का भी विरोध किया.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किए हुए (RSMSSB Fireman Physical Test Date) 4 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. बावजूद इसके अब तक सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल प्रैक्टिकल नहीं कराया गया. ऐसे में 600 फायरमैन और 29 असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर चयनित हुए सफल अभ्यर्थी मंगलवार को स्वायत्त शासन भवन का घेराव करने पहुंचे. अभ्यर्थियों ने पहले डीएलबी के बाहर धरना दिया और फिर कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. हालांकि यहां तैनात जवानों ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया.

जयपुर में डीएलबी के बाहर प्रदर्शन

पढ़ें. इन भर्तियों में फर्जीवाड़े की जांच को लेकर बेरोजगार हुए लामबंद, कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव

इस पर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के (Upen Yadav Protest in jaipur) चयनित अभ्यर्थी बीते 4 महीने 18 दिन से दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. अब तक प्रशासन की ओर से फिजिकल प्रैक्टिकल की तारीख जारी नहीं की गई है. करीब 2 सप्ताह पहले भी सफल अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे. इस दौरान अगस्त में ही तारीखों का एलान करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन प्रशासन अपने आश्वासन पर खरा नहीं उतरा. यही वजह है कि चयनित अभ्यर्थियों ने आज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डीएलबी का घेराव किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस कह रही है कि ठेका प्रथा बंद की जाएगी. लेकिन यहां प्रदेश के बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हो रही. यदि मांगे नहीं मानी तो इसके गंभीर परिणाम कांग्रेस को भुगतने होंगे. जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को गुजरात निकाले जाने वाली बेरोजगारों की दांडी यात्रा से होगी. हालांकि स्वायत्त शासन सचिव डॉ जोगाराम ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर, फिजिकल प्रैक्टिकल डेट को लेकर आज ही फैसला लिए जाने को लेकर आश्वस्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.