ETV Bharat / city

जयपुर: पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग का विरोध, रामधुनी करके और पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रदर्शन - विधायक कालीचरण सर्राफ

जयपुर के पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग बनाए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. परकोटा क्षेत्र में लोगों ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध और रामधुनी कर विरोध जताया है. इस दौरान विधायक कालीचरण सर्राफ और पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज भी मौजूद रहे.

jaipur news, पार्किंग का विरोध, विधायक कालीचरण सर्राफ
जयपुर के पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग बनाए जाने का हुआ विरोध
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 11:55 AM IST

जयपुर. राजधानी में पौन्ड्रिक पार्क में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग बनाए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. क्षेत्रवासियों ने अब पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध और रामधुनी कर विरोध जताया है. परकोटा क्षेत्र में तालकटोरा के सामने गणगौर की छतरी पर सरकार को जगाने के लिए रामधुनी की गई. इस दौरान विधायक कालीचरण सर्राफ और पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज भी मौजूद रहे.

पढ़ें: मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज से, 300 प्रतियोगी लेंगे हिस्सा

मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक निजी फायदे के लिए पार्क में पार्किंग बनवा रहे हैं. पार्किंग बनाने के लिए कई साल पुराने जिन पेड़ों को काटने का प्लान है. इस दौरान विधायक कालीचरण सर्राफ ने कहा कि जब लोग विरोध कर रहे हैं तो पार्किंग नहीं बनानी चाहिए. लेकिन, क्षेत्रीय विधायक अपने फायदे के लिए पार्किंग बनवाने पर आमादा हैं. इस संबंध में अब स्मार्ट सिटी के सीईओ लोकबंधु से बात की जाएगी और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे.

पढ़ें: बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव

इस मामले में प्रशासन का तर्क है कि यहां ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए पार्किंग बनाई जा रही है. पार्किंग की छत पर 3 फीट तक मिट्टी डाली जाएगी और दोबारा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, पार्किंग को लेकर भूमि पूजन करने वाले विधायक महेश जोशी ने कहा कि पार्किंग से जनता को ही फायदा होगा. पार्किंग समय की जरूरत है. विरोध करने वाले भी आने वाले दिनों में इसका महत्व समझेंगे.

जयपुर. राजधानी में पौन्ड्रिक पार्क में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पार्किंग बनाए जाने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. क्षेत्रवासियों ने अब पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध और रामधुनी कर विरोध जताया है. परकोटा क्षेत्र में तालकटोरा के सामने गणगौर की छतरी पर सरकार को जगाने के लिए रामधुनी की गई. इस दौरान विधायक कालीचरण सर्राफ और पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज भी मौजूद रहे.

पढ़ें: मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज से, 300 प्रतियोगी लेंगे हिस्सा

मामले में आरोप लगाया जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक निजी फायदे के लिए पार्क में पार्किंग बनवा रहे हैं. पार्किंग बनाने के लिए कई साल पुराने जिन पेड़ों को काटने का प्लान है. इस दौरान विधायक कालीचरण सर्राफ ने कहा कि जब लोग विरोध कर रहे हैं तो पार्किंग नहीं बनानी चाहिए. लेकिन, क्षेत्रीय विधायक अपने फायदे के लिए पार्किंग बनवाने पर आमादा हैं. इस संबंध में अब स्मार्ट सिटी के सीईओ लोकबंधु से बात की जाएगी और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे.

पढ़ें: बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव

इस मामले में प्रशासन का तर्क है कि यहां ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए पार्किंग बनाई जा रही है. पार्किंग की छत पर 3 फीट तक मिट्टी डाली जाएगी और दोबारा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, पार्किंग को लेकर भूमि पूजन करने वाले विधायक महेश जोशी ने कहा कि पार्किंग से जनता को ही फायदा होगा. पार्किंग समय की जरूरत है. विरोध करने वाले भी आने वाले दिनों में इसका महत्व समझेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.